पूर्व दिग्गज क्रिकेटर व कोच रवि शास्त्री ने एशिया कप 2025 के शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ी सलाह दी है। गौरतलब है कि एशिया कप का 17वां सीजन 9 सितंबर से यूएई में शुरू हो रहा है। टूर्नामेंट का पहला मैच हांगकांग और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा।
तो वहीं, भारतीय टीम अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलती हुई नजर आएगी। दूसरी ओर, इस मैच से पहले पूर्व भारतीय कोच शास्त्री ने टीम इंडिया को बड़ी सलाह देते हुए कहा है कि उन्हें संजू सैमसन को टाॅप ऑर्डर में ही खिलाना चाहिए, क्योंकि वह वहां खतरनाक बल्लेबाजी कर, आपको मैच जिता सकता है।
रवि शास्त्री ने टीम इंडिया को दी अहम सलाहबता दें कि एशिया कप से पहले द हिंदू से बात करते हुए रवि शास्त्री ने कहा- संजू सैमसन टाॅप ऑर्डर में सबसे ज्यादा खतरनाक बल्लेबाजी करते हैं, यहीं वो आपको मैच जिता सकते हैं। अगर वो किसी भी पारी में धमाकेदार प्रदर्शन करते हैं, तो वो आपको मैच जिता देते हैं। उन्हें टॉप पर ही रहने दो, यही बेहतर है।
तो वहीं, आपको जानकारी के लिए बता दें कि संजू सैमसन ने हाल ही में केरल प्रीमियर लीग में 5 पारियों में 368 रन बनाए हैं और इनमें से 350 से ज्यादा रन उन्होंने ओपनर के तौर पर बनाए हैं, लेकिन चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने साफ कर दिया है कि वे एशिया कप में ओपनिंग नहीं करेंगे। इस स्थिति में अनुभवी सैमसन को मिडिल ऑर्डर में खेलना पड़ सकता है। ओपनर के तौर पर अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
एशिया कप 2025 के लिए भारत की टीमसूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह
स्टैंडबाय खिलाड़ी: यशस्वी जायसवाल, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग और ध्रुव जुरेल
You may also like
एक दिन में 3000% उछला यह स्टॉक, इस खबर ने मचाया तहलका!
नेपाल में हिंसक प्रदर्शन के बीच PM ओली ने दिया इस्तीफा, संसद भवन में घुसे प्रदर्शनकारी, आग लगाई
'आर्ट ऑफ लिविंग' के प्रणेता श्री श्री रविशंकर का मुंबई बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर में दिव्य आगमन
एशियाई एक्वेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में हम विश्व स्तरीय सुविधा देंगे : हर्ष सांघवी
होटल के कमरे` से ये 5 चीजें उठाकर घर ले जा सकते हैं आप. चोरी नहीं हक है आपका