IPL 2025, MI vs SRH: के बीच जारी आईपीएल के 18वें सीजन का 33वां मैच आज 17 अप्रैल को खेला गया। वानखेड़े स्टेडियम पर खेले गए इस मुकाबले में मुंबई ने 4 विकेट से एक आसान जीत हासिल की है।
मैच के बारे में बात करें तो मुंबई की कसी हुई गेंदबाजी के खिलाफ हैदराबाद सिर्फ 163 रनों का टारगेट ही चेज के लिए रख पाई, जिसे बाद में मुंबई ने 18.1 ओवरों में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। आइए जानते हैं इस मैच के टाॅप-3 मोमेंट्स के बारे में:
1. एसआरएच की पावरप्ले में खराब बल्लेबाजीमैच में मुंबई इंडियंस ने टाॅस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। तो वहीं, पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (40) और ट्रैविस हेड (28) ने पहले विकेट के लिए 59 रन तो जोड़े, लेकिन धीमी शुरुआत की। टीम पावरप्ले में सिर्फ 46 रन ही बना पाई, जो मैच का पहला बड़ा मोमेंट रहा।
2. बुमराह द्वारा क्लासेन को बोल्ड आउट करनामुकाबले में हेनरिक क्लासेन अच्छे अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे, और उन्होंने 28 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 37 रन बना लिए थे। लेकिन इसके बाद बुमराह ने 19वें ओवर की पहली बेहतरीन याॅर्कर गेंद पर सेट क्लासेन को बोल्ड आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
अगर क्लासेन पूरे 20 ओवर तक खेल लेते, तो शायद हैदराबाद टीम 190 के आसपास पहुंच सकती थी, जो वानखेड़े पर एक डिफेंड करने के लिए एक अच्छा स्कोर होता। बुमराह का यह विकेट मैच का दूसरा बड़ा मोमेंट रहा।
3. मुंबई को जीत के लिए 1 रन बनाने के लिए गंवाने पड़े 2 विकेटमैच में हैदराबाद से मिले 163 रनों के टारगेट को हासिल करने के लिए जब मुंबई को जीत के लिए 1 रन की जरूरत थी, तो टीम ने यहां पर दो विकेट गंवा दिए। 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर स्ट्राइक पर मौजूद हार्दिक पांड्या (21 रन, 9 गेंद) बड़ा शाॅट लगाकर मैच खत्म करना चाहते थे, लेकिन इस गेंद पर वह ईशान किशन के हाथों कैच आउट हो गए।
इसके बाद पहले बल्लेबाजी करने आए नमन धीर ने अगली दो गेंद डाॅल खेली, और पांचवीं गेंद पर वह भी पगबाधा आउट हो गए। 1 रन बनाने के लिए मुंबई इंडियंस को 2 विकेट खोने पड़े, जो मैच तीसरा बड़ा मोमेंट रहा।
You may also like
कांग्रेस 25 अप्रैल से 30 मई के बीच देश भर में रैलियां कर देगी गुजरात अधिवेशन का संदेश
पंचकूला को स्मार्ट सीटी बनाना सरकार का ध्येय : नायब सिंह सैनी
हलाला के लिए हैवान बना पति! बेगम को घसीटते हुए लाकर जबरदस्ती मौलाना की बांहों में सुलाया, महिला छोड़ने की लगाती रही गुहार▫ ⑅
'अगर सुप्रीम कोर्ट कानून बनाता है तो संसद को बंद कर देना चाहिए', भाजपा सांसद निशिकांत दुबे का विवादित बयान
उद्धव और राज ठाकरे के बीच गठबंधन की संभावना नहीं : संजय शिरसाट