Ayush Mahatre (Photo Source: X)
मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान हार्दिक पांड्या ने 20 अप्रैल (रविवार) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 38वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी प्लेइंग XI में कुछ बदलाव किए हैं। आज सीएसके की प्लेइंग XI में राहुल त्रिपाठी की जगह आयुष महात्रे को प्लेइंग XI में शामिल किया गया है।
CSK के लिए डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने आयुष महात्रेआयुष महात्रे का जन्म 16 जुलाई, 2007 के दिन हुआ था। उनके जन्म के कुछ दिन बाद ही एमएस धोनी ने 2007 में पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी की थी। अब आयुष उसी दिग्गज खिलाड़ी यानी एमएस धोनी की कप्तानी में खेलने जा रहे हैं। आयुष ने ईरानी कप 2024-25 में मुंबई के लिए डेब्यू किया था। वो अब तक 9 फर्स्ट-क्लास मैचों में 31.50 के औसत से 504 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक भी निकले हैं।
उन्होंने सबसे ज्यादा कहर विजय हजारे ट्रॉफी में बरपाया. इस 50-ओवर डोमेस्टिक टूर्नामेंट की 7 पारियों में उन्होंने 65.42 के शानदार औसत से 458 रन बना डाले थे. इस टूर्नामेंट में उन्होंने नागालैंड के खिलाफ 181 रन की पारी खेली, जिससे वो लिस्ट-ए क्रिकेट के वैश्विक इतिहास में सबसे कम उम्र में 150+ रन की पारी खेलने वाले क्रिकेटर बन गए थे। आयुष सीएसके के लिए डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स: शेख रशीद, रचिन रवींद्र, आयुष म्हात्रे, रवींद्र जड़ेजा, शिवम दुबे, विजय शंकर, जेमी ओवर्टन, एमएस धोनी (कप्तान), नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना
मुंबई इंडियंस: रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, अश्विनी कुमार
You may also like
धोखे से महंगी कारों को किराये पर ले जाकर खुर्द-बुर्द करने वाली गैंग का मुख्य सरगना गिरफ्तार
बीकानेर में वक्फ सुधार जनजागरण अभियान, केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कांग्रेस पर साधा निशाना
आर्मी ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचला
जनसभा स्थल पर बड़ी स्क्रीन लगाकर पीएम की हर एक बात आम आदमी तक पहुंचाई जाए : सीएम
बायोलॉजिकल पार्क में आग, लोग जान बचाकर भागे