Next Story
Newszop

घर पर जीत के लिए तरसी RCB, पंजाब के खिलाफ भी मिली बेंगलुरु को करारी हार

Send Push
RCB vs PBKS (Photo Source: X)

आईपीएल 2025 का 34वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया, जहां RCB को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। RCB का घर पर हारने के सिलसिला यहां भी जारी रहा। इस सीजन बेंगलुरु की टीम ने घर से बाहर शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन वो अपने घर पर एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई है। बारिश से बाधित इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 9 विकेट के नुकसान पर 95 रन बनाए। बारिश की वजह से मुकाबला 14 ओवर का खेला गया। 96 रन के लक्ष्य को पंजाब ने 12.1 ओवर में हासिल कर लिया।

टिम डेविड ने RCB को पहुंचाया बड़े स्कोर तक

पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की शुरुआत खराब रही और उसकी आधी टीम 33 रन पर पवेलियन लौट गई। पारी की शुरुआत से ही टीम के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे। टिम डेविड के अलावा सिर्फ कप्तान रजत पाटीदार ही दहाई अंक तक पहुंच सके। पाटीदार 18 गेंदों पर एक चौका और एक छक्के की मदद से 23 रन बनाकर आउट हुए।

अंत में डेविड ने 26 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 50 रन बनाए जिससे आरसीबी 14 ओवर में नौ विकेट पर 95 रन बनाने में सफल रही। पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह, मार्को यानसेन, युजवेंद्र चहल और हरप्रीत बरार ने दो-दो विकेट लिए, जबकि जेवियर बार्टलेट को एक विकेट मिला।

PBKS के लिए नेहाल वढेरा ने खेली तूफानी पारी

पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी की बात करें तो वहां टीम की शुरुआत ठीक ठाक रही। पहले विकेट के लिए प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या के बीच पहले विकेट के लिए प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या ने 22 रन जोड़े। प्रभसिमरन 9 गेंदों में 13 तो वहीं प्रियांश आर्या ने 16 गेंदों में 11 रन बनाए। कप्तान श्रेयस अय्यर आज 10 गेंदों में 7 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद जोश इंगलिस ने 17 गेंदों में 14 रन बनाए।

53 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद ऐसा लग रहा था कि मैच यहां से फंस जाएगा। लेकिन नेहाल वढेरा ने 19 गेंदों में नाबाद 33 रनों की पारी खेलकर मैच को पंजाब की झोली में डाल दिया। वही इस टीम के टॉप रन स्कोरर भी रहे। RCB की तरफ से जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। उसके अलावा भुवनेश्वर कुमार ने 2 विकेट झटके।

Loving Newspoint? Download the app now