Next Story
Newszop

300 तो दूर की बात है, 150 बनाने में छूट गए SRH के पसीने, झूठी साबित हुई डेल स्टेन की भविष्यवाणी

Send Push
MI vs SRH (Photo Source: BCCI)

IPL 2025: मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच 17 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच से कई दिन पहले यानी 23 मार्च को पूर्व दिग्गज खिलाड़ी डेल स्टेन ने बड़ी भविष्यवाणी थी कि MI vs SRH के बीच मैच के दौरान आईपीएल के इतिहास का पहला 300+ टोटल बन सकता है। लेकिन स्टेन की भविष्यवाणी गलत साबित हुई।

विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर सिर्फ 162 रन ही बना पाई।

डेल स्टेन ने किया था यह ट्वीट

डेल स्टेन ने जारी सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले मैच के बाद सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा था, “छोटी सी भविष्यवाणी। 17 अप्रैल को हम आईपीएल में पहला 300 रन देखेंगे। कौन जानता है, शायद मैं भी इसे देखने के लिए वहां मौजूद रहूं,”

वानखेड़े की पिच पर बल्लेबाजों को नहीं मिली मदद

मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच के दौरान वानखेड़े की पिच पर बल्लेबाजों को सहायता नहीं मिली। गेंद, बल्ले पर अच्छे से आ नहीं थी जिसके चलते अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड जैसे बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाए। पावरप्ले में टीम ने सिर्फ 46 रन बनाए थे। वहीं, हैदराबाद ने आखिरी चार ओवरों में 50 रन जरूर बनाए, लेकिन टीम सिर्फ 162 रन के टोटल तक ही पहुंच पाई।

ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने खेली धीमी पारी

ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा की जोड़ी ने इससे पहले पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में विस्फोटक बल्लेबाजी कर 247 के रिकॉर्ड रन चेज में बड़ी भूमिका निभाई थी। लेकिन मुंबई के खिलाफ मैच में दोनों ही बल्लेबाज कुछ खास लय में नजर नहीं आए। हेड ने 29 गेंदों में 28 रन बनाए, जबकि अभिषेक ने 28 गेंदों में 40 रन की पारी खेली।

ट्रैविस हेड का स्ट्राइक रेट मुंबई इंडियंस के खिलाफ 96.55 और अभिषेक का 142.86 रहा। दोनों ही बल्लेबाज अपनी पारी में कोई छक्का नहीं लगा पाए। अभिषेक ने 7 चौके लगाए तो हेड सिर्फ 3 चौके लगाने में सफल रहे।

Loving Newspoint? Download the app now