का 70वां मुकाबला 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 6 विकेट से जीता। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से सभी खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से कप्तान जितेश शर्मा ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंद पर 8 चौके और 6 छक्कों की मदद से 85* रन की धमाकेदार बल्लेबाजी की। अपनी इस पारी के दौरान जितेश शर्मा ने लखनऊ सुपर जायंट्स के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया। तो वहीं, जितेश की यही पारी इस मैच का प्ले ऑफ द डे रही।
बता दें कि, इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 227 रन बनाए थे। मेजबान की ओर से कप्तान ऋषभ पंत ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए बहुमूल्य शतक बनाया था। पंत ने इस मैच में 118* रन की धुआंधार पारी खेली थी। ऋषभ पंत ने अपनी इस पारी के दौरान 11 चौके और आठ छक्के जड़े।
पंत के अलावा सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श ने 67 रन का योगदान दिया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जितेश शर्मा से बड़ी पारी की उम्मीद थी और उन्होंने फैंस और अपनी टीम को निराश नहीं किया।
विराट कोहली और मयंक अग्रवाल ने भी दिया महत्वपूर्ण योगदान228 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से विराट कोहली ने 54 रन की धमाकेदार पारी खेली, जबकि मयंक अग्रवाल ने 41* रन का योगदान दिया। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अपनी भूमिका शानदार तरीके से निभाई और लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई। इस जीत के साथ आरसीबी, आईपीएल 2025 के क्वालीफायर 1 में अपनी जगह पक्की कर चुकी है।
Jitesh came in swinging, stayed winning. 😎
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 27, 2025
pic.twitter.com/ixgp0yHQA9
You may also like
अभिमन्यु ईश्वरन का टेस्ट टीम में चयन: क्या है कारण?
आज का राशिफल 29 मई 2025 : मिथुन,कन्या और मकर राशि को आज शुभ योग का मिलेगा लाभ, जानें अपना आज का भविष्यफल
आज का वृषभ राशि का राशिफल 29 मई 2025 : कार्यस्थल में अधिकारियों को प्रसन्न करेंगे, आपको हर प्रकार का लाभ होगा
आज का मेष राशि का राशिफल 29 मई 2025 : भविष्य की योजनाएं बनाएंगे और पैसों की बचत कर पाएंगे
अमेरिका की टॉप-10 सरकारी यूनिवर्सिटी कौन सी हैं? जानें कितनी है इनकी फीस