उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 236 करोड़ रुपये की लागत से राज्य का चौथा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम तैयार होगा। सोमवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। बयान में कहा गया कि उत्तर प्रदेश को ‘उत्तम प्रदेश’ बनाने के लिए प्रतिबद्ध योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की सरकार ने, अब प्रदेश में चौथे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण की तैयारी तेज कर दी है।
गोरखपुर के ताल नदौर में 50 एकड़ भूमि पर बनने वाले इस स्टेडियम का निर्माण 18 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। नियोजन विभाग ने स्टेडियम के निर्माण का खाका तैयार कर लिया है। प्रदेश में फिलहाल कानपुर व में अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम हैं, तीसरा स्टेडियम वाराणसी में निर्मित किया जा रहा है।
क्रिकेट स्टेडियम के मुख्य परिसर का निर्माण 45 एकड़ में होगा, जबकि पांच एकड़ भूमि में अन्य सुविधाओं का विकास होगा। यह स्टेडियम एयरपोर्ट से 23.6 किलोमीटर, राप्तीनगर बस अड्डे से 22 किलोमीटर तथा गोरखपुर जंक्शन से 20.8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित होगा। इसे गोरखपुर-वाराणसी हाइवे (एनएच-24) से भी जोड़ने की तैयारी है। इसके परिसर में 1,500 गाड़ियों की पार्किंग की क्षमता होगी।
स्टेडियम के नॉर्थ और साउथ पवेलियन को वीआईपी, मीडिया और ब्रॉडकास्टिंग जरूरतों के अनुसार डिजाइन किया जाएगा। यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस रूम से लेकर डोपिंग कंट्रोल रूम तक की सुविधाएं होंगी।
गोरखपुर क्रिकेट फैंस को मिलेगा खास तोहफास्टेडियम को सोलर पैनल्स और एनर्जी एफिशिएंट सिस्टम से लैस किया जाएगा। 60 मीटर ऊंचे हाई मास्ट लाइटिंग पोल्स से रात के मैच में भी रोशनी की कोई कमी नहीं होगी। यही नहीं, मीडिया और ब्रॉडकास्टिंग के लिए विशेष गैलरी तैयार की जा रही है, जिसमें 382 सीटों की क्षमता, प्रेस ट्रिब्यून और आधुनिक ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम मौजूद रहेंगे।
स्टेडियम में प्रेसिडेंशियल सूइट, कॉर्पोरेट बॉक्स और वीआईपी लाउंज जैसी प्रीमियम सुविधाएं भी होंगी, जो इसे किसी भी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम से कम नहीं बनाएंगी। बहुत जल्द गोरखपुर में भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बन जाएगा।
You may also like
हरियाणा : जासूसी के आरोप में गिरफ्तार मोहम्मद तारीफ के परिजनों का आरोप, 'पुलिस के दबाव में दिया कबूलनामा'
चीन की अर्थव्यवस्था हवा की विपरीत दिशा में कैसे चलती है…?
गुजरात के डाकोर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की स्थानीय लोगों ने की सराहना
कोलंबिया के राष्ट्रपति के साथ सीएमजी का विशेष साक्षात्कार
IPL 2025 : शिखर धवन ने लेग स्पिनर दिग्वेश सिंह राठी को नसीहत, कहा - इज्जत देना सीखो...