आने वाले कुछ ही दिनों में ही कई बेहतरीन कारें लॉन्च होने वाली हैं. यह कारें इसी महीने में ही लॉन्च हो जाएंगी. ऐसे में अगर आप कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको नए मॉडल की कार खरीदने के लिए थोड़ा सा और इंतजार कर लेना चाहिए. आने वाली दिनों में लॉन्च होने वाली इन कारों में कई टॉप कंपनियों की कारें शामिल हैं. इसमें किआ से लेकर स्कोडा तक की कारें शामिल हैं. आइए जानते हैं इन्हीं कारों के बारे में. स्कोडा कोडिएक (Skoda Kodiaq)कार निर्माता कंपनी स्कोडा अपनी Kodiaq 2025 को इसी महीने में लॉन्च करने वाली है. नई Kodiaq 2025 दो वेरिएंट में पेश हो सकती है. वहीं इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 40 लाख रुपये के आसपास हो सकती है. नई Kodiaq के डिजाइन और फीचर्स में कई सारे अपडेट किए गए हैं. किआ कैरेंस फेसलिफ्ट (Kia Carens Facelift)कार निर्माता कंपनी किआ भी अपनी एमपीवी कैरेंस के अपडेटेड वेरिएंट को अप्रैल में लॉन्च करने वाली है. यह कार 20 से 25 अप्रैल के बीच लॉन्च हो सकती है. वहीं इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 11 लाख रुपये हो सकती है. Volkswagen Tiguan R-LineVolkswagen की Tiguan R-Line को भारतीय बाजार में अगले हफ्ते तक लॉन्च किया जा सकता है. यह कार एक लग्जरी कार है, जिसमें आपको कई एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे. कार की कीमत की बात करें तो इस कार को 50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है. BMW 2 Series 2025लग्जरी सेगमेंट में इस महीने BMW 2 Series लॉन्च होने जा रही है. इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 46 लाख रुपये से शुरू हो सकती है.
You may also like
शनि प्रकोपों से मिल जायेगी मुक्ति,लगातार 8 शनिवार कर लें ये उपाय
चेहरे को बहुत ज्यादा गोरा करने के लिए सप्ताह में सिर्फ 3 बार लगाए यह चीज
दोस्तों के बीच बहस के बाद युवक ने काटा कान, मामला गंभीर
BYD eMAX 7: A Feature-Packed Entry-Level Electric MPV for Young Buyers – Price, Range, and Full Details
जलियांवाला बाग हत्याकांड: एक अद्भुत कहानी जो हमें सिखाती है