नई दिल्ली: पिछले 6 महीने से टायर निर्माता कंपनी सिएट लिमिटेड के शेयरों मेंइन्वेस्टर्स की रुचि देखी जा रही हैं। इसका सीधा असर इसके शेयर प्राइस में नजर आया है।पिछले 6 महीने में ये टायर शेयर निवेशकों को 23% का रिटर्न दिया है। आने वाले दिनों में सिएट शेयर में तेजी जारी रह सकती है। इसके पीछे का मुख्य कारण कंपनी के सितंबर क्वार्टर के बढ़िया रिजल्ट को माना जा रहा है।
नेट प्रॉफिट में 52% की तेजीटायर निर्माता सिएट ने शुक्रवार के दिन जानकारी दी कि सितंबर क्वार्टर में उनका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 52.4% की तेजी के साथ 186 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गया है। जो पिछले साल के समान क्वार्टर में 122 करोड़ रुपए एक लेवल पर था।
रेवेन्यू में बढ़तसिएट लिमिटेड का सितंबर क्वार्टर में कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार 14.2% से बढ़कर के 3772.7 करोड़ रुपए के लेवल पर चला गया है जो 1 साल पहले के सितंबर क्वार्टर में 3304.5 करोड़ रुपए पर था।
Ebitda बढ़ाटायर कंपनी ने आगे बताया कि सितंबर क्वार्टर में Ebitda 39% से बढ़कर के 503.7 करोड़ रुपए के आंकड़े को टच कर गया है जो साल भर पहले के सितंबर क्वार्टर में 362.2 करोड़ रुपए के लेवल पर था।
मार्जिन में इंप्रूवमेंटEbitda मार्जिन में विस्तार देखने को मिला है जो सितंबर क्वार्टर में 13.4% पर आ गया है जो साल भर पहले के सितंबर क्वार्टर में 11% पर था।
शेयर का परफॉर्मेंससिएट शेयर शुक्रवार 17 अक्टूबर को 0.91% की मामूली तेजी के साथ 3732 रुपए के भाव पर ट्रेड करके बंद हुआ है। अब क्वार्टर रिजल्ट के बाद सोमवार को यह टायर स्टॉक इन्वेस्टर्स के रडार पर बना रह सकता है।
पिछले 3 महीने में इस टायर स्टॉक ने 3% का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 1 महीने में 8% रिटर्न और पिछले एक सप्ताह में 5% का रिटर्न दिया है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
नेट प्रॉफिट में 52% की तेजीटायर निर्माता सिएट ने शुक्रवार के दिन जानकारी दी कि सितंबर क्वार्टर में उनका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 52.4% की तेजी के साथ 186 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गया है। जो पिछले साल के समान क्वार्टर में 122 करोड़ रुपए एक लेवल पर था।
रेवेन्यू में बढ़तसिएट लिमिटेड का सितंबर क्वार्टर में कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार 14.2% से बढ़कर के 3772.7 करोड़ रुपए के लेवल पर चला गया है जो 1 साल पहले के सितंबर क्वार्टर में 3304.5 करोड़ रुपए पर था।
Ebitda बढ़ाटायर कंपनी ने आगे बताया कि सितंबर क्वार्टर में Ebitda 39% से बढ़कर के 503.7 करोड़ रुपए के आंकड़े को टच कर गया है जो साल भर पहले के सितंबर क्वार्टर में 362.2 करोड़ रुपए के लेवल पर था।
मार्जिन में इंप्रूवमेंटEbitda मार्जिन में विस्तार देखने को मिला है जो सितंबर क्वार्टर में 13.4% पर आ गया है जो साल भर पहले के सितंबर क्वार्टर में 11% पर था।
शेयर का परफॉर्मेंससिएट शेयर शुक्रवार 17 अक्टूबर को 0.91% की मामूली तेजी के साथ 3732 रुपए के भाव पर ट्रेड करके बंद हुआ है। अब क्वार्टर रिजल्ट के बाद सोमवार को यह टायर स्टॉक इन्वेस्टर्स के रडार पर बना रह सकता है।
पिछले 3 महीने में इस टायर स्टॉक ने 3% का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 1 महीने में 8% रिटर्न और पिछले एक सप्ताह में 5% का रिटर्न दिया है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like
फटी रह गई Shreyas Iyer की आंखें, Josh Hazlewood ने पर्थ में गोली की रफ्तार से गेंद डालकर चटकाया विकेट; देखें VIDEO
Delhi की ये जगहें रात 10 बजे के बाद हो` जाती है रंगीन, विदेशों जैसा होता है माहौल
आलिया भट्ट से सोहा अली खान तक, प्री-दीपावली सेलिब्रेशन में बॉलीवुड सितारों ने जमाया रंग
निफ्टी में ब्रेकआउट के बाद बाजार में शानदार तेजी, लेकिन VIX में उछाल से बढ़ा जोखिम; जानें ट्रेडर्स के लिए क्यों यह हफ्ता कितना चुनौतीभरा?
दिल्ली मेट्रो में यात्रियों के बीच हुई लड़ाई का वीडियो वायरल