नौकरी छोड़कर कारोबार शुरू करने का फैसला लेना काफी कठिन होता है. वहीं अगर नौकरी से अच्छी सैलरी मिल रही हो, तो ऐसा फैसला लेना और भी कठिन हो जाता है लेकिन अगर हम आपको बताएं कि एक शख्स ने अपनी 1.5 करोड़ की सैलरी वाली अच्छी नौकरी को छोड़कर बिजनेस शुरू करने का फैसला लिया, तो क्या आप विश्वास करेंगे. ऐसा ही कुछ दिल्ली के रजत गुप्ता ने किया है. रजत गुप्ता ने 1.5 करोड़ की नौकरी छोड़ने के बाद बिजनेस शुरू करने का फैसला लिया और अपने बिजनेस को सफल बनाया. आइए जानते हैं रजत गुप्ता की कहानी के बारे में. नौकरी छोड़कर शुरू किया बिजनेसरजत दिल्ली के रहने वाले हैं. उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की हैं और विदेशों से डिग्री ली है, जिसके बाद वह आम लोगों की तरह नौकरी लगने लगें. उन्होंने 8 साल तक सिलिकॉन वैली में काम किया है. बाद में उन्होंने नौकरी छोड़ने का फैसला लिया लेकिन नौकरी छोड़ने से पहले ही रजत को 1.5 करोड़ रुपये की नौकरी का ऑफर आया था लेकिन वह सब छोड़कर साल 2023 में भारत लौट आए. ऐसे आया बिजनेस आइडियारजत पहले विदेश में रहते थे. ऐसे में उन्हें विदेश में प्रिस्क्रिप्शन के आसान सिस्टम को देखते हुए एक ऐसा प्लेटफार्म शुरू करने का आइडिया आया, जो भारत में दवाओं की डिलीवरी कर सकें. इसी उद्देश्य से रजत ने 1 साल तक अपनी 12 लोगों की टीम के साथ काम किया और इसी साल जनवरी में रीपिल को लॉन्च किया. क्या है रीपिल प्लेटफॉर्मरीपिल प्लेटफॉर्म लोगों के घर पर दवाइयों को डिलीवर करता है. यह कंपनी 60 मिनट में लोगों के घर पर दवाई पहुंचाने का दावा करती है, जिससे लोगों को समय पर दवाई मिल सकें. रीपिल को दिल्ली में लॉन्च किया गया और अब तक इसने 400 से ज्यादा ऑडर्स डिलीवर कर दिए हैं. यह ऐप 30 से 40 मिनट में दवाईयां डिलीवर कर देती है. कुछ ही महीनों में इस प्लेटफॉर्म ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. बहुत जल्द इसे नोएडा, गुड़गांव, बेंगलुरु जैसे शहरों में भी शुरू कर दिया जाएगा.
Next Story
करोड़ों की सैलरी छोड़ बिजनेस की दुनिया में रखा कदम, कुछ ही महीनों में दिख गया अच्छा प्रदर्शन, मिलिए रजत गुप्ता से
Send Push