नई दिल्ली: शुक्रवार को बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 0.32 प्रतिशत बढ़कर 80,501 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी ने 0.05 प्रतिशत बढ़कर 24,346 के लेवल पर क्लोज़िंग दी.इस मार्केट में तेज़ी के बीच चार पैनी स्टॉक में 9 से लेकर 20 प्रतिशत तक की साप्ताहिक बढ़त देखी गई. इस लिस्ट में हमने उन स्टॉक को शामिल किया है, जिनका मार्केट कैप 1000 करोड़ रुपये से कम है और जिसकी कीमत 15 रुपये से कम है. Madhav Infra Projectsइस लिस्ट में पहला नाम माधव इंफ्रा प्रोजेक्ट्स का है. इस हफ्ते इस शेयर में 20 प्रतिशत की तेज़ी देखी गई. शुक्रवार को यह शेयर 14.37 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. 1 महीने में इस शेयर ने 27.39 प्रतिशत तक रिटर्न दिया है. इस शेयर का मार्केट कैप 387.39 करोड़ रुपये का है. Prismx Global Venturesइस लिस्ट में दूसरा नाम प्रिज्मक्स ग्लोबल वेंचर्स का है. इस हफ्ते इस शेयर में 10 प्रतिशत की तेज़ी देखी गई. शुक्रवार को यह शेयर 0.87 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. 1 महीने में इस शेयर ने 19.18 प्रतिशत तक रिटर्न दिया है. इस शेयर का मार्केट कैप 38.2 करोड़ रुपये का है. Leading Leasing Finance and Investment Coइस लिस्ट में तीसरा नाम लीडिंग लिजिंग फाइनेंस और इंवेस्टमेंट कोरपोरेशन का है. इस हफ्ते इस शेयर में 10 प्रतिशत की तेज़ी देखी गई. शुक्रवार को यह शेयर 6.41 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. 1 महीने में इस शेयर ने 16 प्रतिशत तक रिटर्न दिया है. इस शेयर का मार्केट कैप 283 करोड़ रुपये का है. Enbee Trade & Financeइस लिस्ट में चौथा नाम एनबीई ट्रेड एंड फाइनेंस का है. इस हफ्ते इस शेयर में 9 प्रतिशत की तेज़ी देखी गई. शुक्रवार को यह शेयर 0.88 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. 1 महीने में इस शेयर ने 10 प्रतिशत तक रिटर्न दिया है. इस शेयर का मार्केट कैप 5.03 करोड़ रुपये का है.
You may also like
घुटने टूटने लगे है? चलने के लायक नही बचे? तो 7 दिन करे ये उपाय 〥
तीन दिन में पथरी को 1 दिन में गांठ को गला देती है ये सब्जी, गठिया और बालों के लिए किसी वरदान से कम नही 〥
पंजाब किंग्स ने चोटिल मैक्सवेल की जगह मिच ओवेन को चुना
252 साल का हुआ भागलपुर, रंगारंग कार्यक्रमों की रही धूम
नालंदा जिले के पयर्टक स्थल हिरण्य पर्वत को ईको टूरिज्म हब बनाने को लेकर वन मंत्री ने दी 2.64 करोड़ रूपये की मंजुरी