नई दिल्ली: भारत के साथ पूरी दुनिया का शेयर बाजार इस समय काफी अधिक अस्थिरता का सामना कर रहा है. अमेरिकी रेसिप्रोकल टैरिफ और वैश्विक अर्थव्यवस्था के मंदी में जाने की संभावना ने इन्वेस्टर के सेंटीमेंट पर नेगेटिव प्रभाव डाला है. बीते 2 अप्रैल के बाद से दुनिया भर के शेयर बाजार में सेलिंग बढ़ा है. भारत का शेयर बाजार भी सेलिंग प्रेशर झेल रहा है.खैर, इस माहौल के बीच में अगर आप निवेश करने का विचार कर रहे हैं तो आपको फार्मा सेक्टर के दो स्टॉक सुवेन फार्मा लिमिटेड और पिरामल फ़ार्मा लिमिटेड के शेयरों पर पैनी नजर रखनी चाहिए. दरअसल दुनिया की टॉप ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने इन दोनों फार्मा स्टॉक पर अपनी कवरेज शुरू की है. सीएनबीसी टीवी18 की अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक लेटेस्ट कवरेज के तहत ब्रोकरेज गोल्डमैन सैक्स ने सुवेन फार्मा लिमिटेड और पिरामल फार्मा लिमिटेड के शेयरों पर खरीदारी करने की रेटिंग दी है साथ ही बड़ा टारगेट प्राइस भी निर्धारित किया है. सुवेन फार्मा शेयर गोल्डमैन सैक्स ब्रोकरेज ने सुवेन फार्मा शेयर पर 1350 रुपए के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की रेटिंग के साथ अपनी कवरेज शुरू की है ब्रोकरेज को शेयर से सोमवार के बंद भाव 1054 रुपए से करीब 28 फ़ीसदी तेजी की संभावना नजर आ रही है. ब्रोकरेज ने सुवेन फार्मा ये कहागोल्डमैन सैक्स कहता है कि सुवेन फार्मा फार्मा कंपनी से फाइनेंशियल ईयर में मजबूत रिकवरी और स्ट्रक्चरल ग्रोथ की उम्मीद कर रहा है यह ग्रोथ कंपनी अपने पुरानी दावों एम्पाग्लिफ्लोज़िन, फिनरेनोन और एंटीबॉडी ड्रग कंजुगेट्स (ADCs) में निरंतर बिक्री से और नई दावों जेओनगर्टिनिब, नेरैंडोमिलास्ट को मंजूरी मिलने और उसके इस्तेमाल से जनरेट कर सकता है. ब्रोकरेज गोल्डमैन सैक्स का मानना है कि मीडियम टर्म में कंबाइन एंटिटी का Ebitda 20 फीसदी से अधिक की CAGR से बढ़ सकता है. पिरामल फार्मा शेयरदूसरी तरफ पिरामल फार्मा लिमिटेड के शेयर पर गोल्डमैन सैक्स ब्रोकरेज ने खरीदारी की रेटिंग के साथ अपनी कवरेज शुरू करते हुए हर एक शेयर पर 275 रुपए का टारगेट प्राइस सेट किया है ब्रोकरेज का यह टारगेट प्राइस बीते सोमवार के बंद भाव 217 रुपए से करीब 26 फीसदी तेजी की संभावना को दिखा रही है. पिरामल फार्मा के बारे में ब्रोकरेज ने ये कहागोल्डमैन सैक्स का मानना है कि पिरामल फार्मा कंपनी का प्रॉफिट बिफोर टैक्स मार्जिन फाइनेंशियल ईयर 2024 में जो तीन फिसदी था जो उछल करके फाइनेंशियल ईयर 2028 में 16 फ़ीसदी से अधिक हो सकता हैगोल्डमैन सैक्स ब्रोकरेज पिरामल फार्मा कंपनी के CDMO बिजनेस से फाइनेंशियल ईयर 2026 के बाद स्ट्रांग सस्टेनेबल ग्रोथ का अनुमान जता रहा है. ब्रोकरेज के अनुसार कंपनी का CHG कैपेसिटी चालू फाइनेंशियल ईयर से ही बढ़ने लगेगा. पिरामल फार्मा ICH बिजनेस में अब टर्न अराउंड देखा जा रहा है.(डिस्क्लेमर– ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like
महाराष्ट्र के विधायक संजय उपाध्याय ने गांधी परिवार पर बोला हमला, ममता बनर्जी को बताया हिंदू विरोधी
दिल्ली पुलिस ने लाउडस्पीकर को लेकर जारी किया निर्देश, लेनी होगी परमिशन
दिल्ली की जीत पर BCCI ने इस खिलाड़ी पर लगाया जुर्माना, जानिए वजह
रियान पराग का बल्ला अंपायर ने चेक किया तो खिलाड़ी ने की तीखी बहस, देखें वीडियो
Google TV Streamer Drops to $79 in First Major Discount: Should You Buy It?