नई दिल्ली: साल 2025 भारतीय शेयर बाजार के लिए काफी अधिक अस्थिरता वाला रहा है। वैश्विक मोर्चे पर बढ़े टेंशन, महंगे वैल्यूएशन, कंपनियों की कमाई में मंदी, विदेशी निवेशकों की भारी सेलिंग और ट्रेड वॉर जैसी चिंता ने भारतीय शेयर बाजार को बुरी तरह से चोट पहुंचाया है हालांकि बाजार के इस माहौल के बीच में 4 ऐसे स्टॉक भी मौजूद हैं। जिन्होंने 2025 में इन्वेस्टर्स को 535% तक का रिटर्न बना कर दिया है। आइए इन स्टॉक्स के बारे में जानें–
कोठारी इंडस्ट्रियल कॉर्पोरेशन लिमिटेड शेयरसाल 2025 में कोठारी इंडस्ट्रियल कॉर्पोरेशन के शेयर ने इन्वेस्टर्स को 535% का रिटर्न दिया है। शेयर ने इस दौरान 84 रुपए से 538 का सफर पूरा किया है। 7 अक्टूबर को Kothari Industrial Corp Ltd के शेयर में 5% का अपर सर्किट लगा है कंपनी का मार्केट कैप 5051 करोड़ रुपए है।
इंडोकेम लिमिटेड शेयरसाल 2025 में इंडोकेम लिमिटेड शेयर ने 411% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस साल शेयर ने 101 रुपए से 549 रुपए का सफर पूरा किया है। मंगलवार को शेयर 2% की तेजी के साथ 549 रुपए के लेवल पर कारोबार कर रहा है। कंपनी का मार्केट कैप 1532 करोड़ रुपए है।
स्पाइस लाउंज फूड वर्क्स लिमिटेड शेयरअगला मल्टीबैगर शेयर स्पाइस लाउंज फूड वर्क्स लिमिटेड है। जो साल 2025 में 293% का रिटर्न दिया है। Spice Lounge Food Works Ltd शेयर ने 9 रुपए से सफर शुरू करके अब तक 6 महीने में 37 रुपए के लेवल पर पहुंच गया है। इस कंपनी का मार्केट कैप 2674 करोड़ रुपए है।
हरियाणा फाइनेंशियल कॉर्पोरेशन शेयरलिस्ट का आखरी शेयर हरियाणा फाइनेंशियल कॉर्पोरेशन लिमिटेड है। जो साल 2025 में 206% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। Haryana Financial Corp शेयर ने इस साल 27 रुपए से सफर शुरू करके 84 रुपए के लेवल पर चला गया है। मंगलवार को शेयर में 4% का अपर सर्किट लगा है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
कोठारी इंडस्ट्रियल कॉर्पोरेशन लिमिटेड शेयरसाल 2025 में कोठारी इंडस्ट्रियल कॉर्पोरेशन के शेयर ने इन्वेस्टर्स को 535% का रिटर्न दिया है। शेयर ने इस दौरान 84 रुपए से 538 का सफर पूरा किया है। 7 अक्टूबर को Kothari Industrial Corp Ltd के शेयर में 5% का अपर सर्किट लगा है कंपनी का मार्केट कैप 5051 करोड़ रुपए है।
इंडोकेम लिमिटेड शेयरसाल 2025 में इंडोकेम लिमिटेड शेयर ने 411% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस साल शेयर ने 101 रुपए से 549 रुपए का सफर पूरा किया है। मंगलवार को शेयर 2% की तेजी के साथ 549 रुपए के लेवल पर कारोबार कर रहा है। कंपनी का मार्केट कैप 1532 करोड़ रुपए है।
स्पाइस लाउंज फूड वर्क्स लिमिटेड शेयरअगला मल्टीबैगर शेयर स्पाइस लाउंज फूड वर्क्स लिमिटेड है। जो साल 2025 में 293% का रिटर्न दिया है। Spice Lounge Food Works Ltd शेयर ने 9 रुपए से सफर शुरू करके अब तक 6 महीने में 37 रुपए के लेवल पर पहुंच गया है। इस कंपनी का मार्केट कैप 2674 करोड़ रुपए है।
हरियाणा फाइनेंशियल कॉर्पोरेशन शेयरलिस्ट का आखरी शेयर हरियाणा फाइनेंशियल कॉर्पोरेशन लिमिटेड है। जो साल 2025 में 206% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। Haryana Financial Corp शेयर ने इस साल 27 रुपए से सफर शुरू करके 84 रुपए के लेवल पर चला गया है। मंगलवार को शेयर में 4% का अपर सर्किट लगा है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like
Narendra Modi Wishes Vladimir Putin On His Birthday : पीएम नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को फोन पर जन्मदिन की दी बधाई, जानिए और क्या कहा
जन्मदिन विशेष : जब एक ही टेक में पूरा किया था मोना सिंह ने '3 इडियट्स' का इमोशनल सीन
मालदीव के विदेश मंत्री खलील से मिले भारत के रक्षा सचिव, सैन्य सहयोग और क्षेत्रीय सुरक्षा पर हुई बात
अरविंद केजरीवाल ने एक एकड़ में फैला सरकारी बंगला लिया: वीरेंद्र सचदेवा
ईडी ने 1.34 करोड़ की संपत्ति आईडीबीआई बैंक को वापस लौटाई