अगली ख़बर
Newszop

Bonus Stock– दशहरे से पहले इस स्मॉलकैप कंपनी ने दिया बड़ा गिफ्ट; गुरुवार को मार्केट खुलते ही शेयर में दिखेगा असर

Send Push
नई दिल्ली: बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी 50 गिरावट के साथ बंद हुए हैं। अब बाजार आज यानी 25 सितंबर को फिर से खुलेगा। आज स्टॉक मार्केट खुलने के बाद ब्रोकिंग और फाइनेंशियल सर्विस देने वाली कंपनी एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज का शेयर सुर्खियों में बना रह सकता है। दरअसल, बीते बुधवार को स्टॉक मार्केट क्लोज होने के बाद SMC Global Securities Ltd कंपनी ने बोनस शेयर के संबंध में एक बड़ी खुशखबरी सुनाइए। जिसका असर आज शेयर में देखने को मिल सकता है।



कितना बोनस शेयर मिलेगा?बुधवार को एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज कंपनी ने बताया है कि वह अपने 2 रुपए की फेस वैल्यू वाले हर एक शेयर पर एक अतिरिक्त बोनस शेयर देगी। इस बोनस शेयर के लिए कंपनी के बोर्ड की तरफ से अनुमति भी मिल गई है।



सरल शब्दों में कहा जाए तो अगर आपके पास एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज कंपनी का 10 शेयर डीमेट खाते में मौजूद है तो आपको अतिरिक्त 10 शेयर दिया जाएगा।



रिकॉर्ड डेट अभी तय नहींएसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज कंपनी ने अपने बोनस शेयर के लिए फिलहाल रिकॉर्ड डेट की घोषणा नहीं की है। संभवत आने वाले दिनों में कंपनी बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट की जानकारी भी मुहैया कर देगी।



लगभग 1478 करोड़ रुपए की मार्केट कैप वाली एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज कंपनी बीएसई स्मॉल कैप इंडेक्स का हिस्सा है।



शेयर परफॉर्मेंसएसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज कंपनी के शेयर ने पिछले 6 महीने में निवेशकों को 35% का रिटर्न दिया है हालांकि पिछले 3 महीने के आधार पर शेयर में 4% गिरावट रिपोर्ट की गई है वहीं पिछले एक महीने में शेयर ने 4% रिटर्न और पिछले एक सप्ताह में 1% का रिटर्न दिया है।



(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें