प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में आग लगने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शनिवार की शाम को सेक्टर 18 में कल्पवासियों के शिविर में आग लग गई, जिससे दो टेंट पूरी तरह जलकर राख हो गए। टेंट में रखे सभी सामान के साथ-साथ 80 हजार रुपए की नगद राशि भी आग में जल गई।
यह आग दंडी स्वामी नगर के रामकृष्ण आश्रम कैंप में लगी थी। रसोई गैस पर चाय बनाते समय गैस लीक होने के कारण आग भड़की। इस घटना में एक श्रद्धालु को मामूली जलन हुई, लेकिन अन्य श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकाल लिया गया।
आग बुझाने के लिए आसपास के कैंप के लोगों ने तत्परता दिखाई और जलते हुए सिलेंडर पर बाल्टी रखकर आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक दोनों टेंट में रखा सारा सामान जल चुका था।
राहत की खबरें
आग बुझाने के लिए मौके पर 10 फायर ब्रिगेड गाड़ियां और चार एंबुलेंस भेजी गई थीं। शनिवार की रात को महाकुंभ के सेक्टर 17 में विद्युत विभाग के उपकेंद्र में भी आग लगने की सूचना मिली थी, जिससे अफरा-तफरी मच गई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मौनी अमावस्या हादसे का जिक्र करते हुए कहा कि कोई भी सनातन का बाल बांका नहीं कर सकता। सूचना मिलते ही बिजली सप्लाई को शटडाउन किया गया और आग पर काबू पाया गया।
महाकुंभ में इससे पहले भी कई आगजनी की घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें सबसे अधिक नुकसान गीताप्रेस के टेंटों में लगी आग से हुआ था। हालांकि, अब तक किसी भी आगजनी में जनहानि नहीं हुई है।
You may also like
सोने की बढ़त के मुकाबले चांदी में गिरावट: कच्चे तेल की कीमत 3% बढ़कर 68 डॉलर के पार
न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 3.40 लाख टन तुअर दाल की खरीद पूरी हुई
Fact Check: क्या Area 51 में पकड़ा गया एलियन? पड़ताल में वीडियो निकला फिल्म का हिस्सा
जीएसटी पंजीकरण प्रक्रिया में परेशानी दूर करने के लिए विशेष निर्देश जारी
उत्तर प्रदेश में महिला की हत्या: पति और भाइयों पर आरोप