नई दिल्ली। कोई औरत सोच भी नहीं सकती कि उसका पति उसे छोड़कर किसी और के साथ चला जाए। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । जरा सोचिए उस महिला के बारे जिसके पति ने चलती ट्रेन में उसको लात मारी और ट्रेन में घुसने नहीं दिया, क्योंकि पति को दूसरी महिला के साथ जाना था।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो आपके दिल को झकझोर कर रख देगा। दरअसल, वीडियो में एक महिला चलती ट्रेन के पीछे भाग रही है और ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही है, लेकिन उसका बेरहम पति उसे लगातार लात मार रहा है और गाली दे रहा है। दरअसल मौलाना अपनी दूसरी पत्नी के साथ चटगांव जाने के लिए रवाना हो रहा था। तभी अचानक उसकी पहली पत्नी अपनी शादी बचाने के लिए वहां पहुंच गई। पत्नी की बात सुनने के बजाय मौलाना उसे लगातार लात मार रहा था और धक्का दे रहा था। सबके सामने उसकी पत्नी चिल्ला रही थी, मदद मांग रही थी। लेकिन उसका पति उसे मारता रहा। अपनी पत्नी पर उसे थोड़ी भी दया नहीं आई। इस दौरान उसकी दूसरी पत्नी यह सब देख रही थी। एक औरत होने के बावजूद उसने महिला का दर्द नहीं समझा। स्टेशन पर खड़े लोग भी तमाशा देखते रहे, लेकिन किसी ने उसे रोकने की हिम्मत नहीं की। सोशल मीडिया पर मिली जुली प्रतिक्रिया इस दर्दनाक घटना का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। वहीं कुछ लोगों ने इसे सही भी ठहराया। एक यूजर ने कमेंट किया कि जब पति-पत्नी का मामला सार्वजनिक हो जाता है तो यह सिर्फ उनकी बात नहीं रह जाती, यह सामाज के लिए भी एक मुद्दा बन जाता है। कुछ लोगों ने इस अमानवता को धार्मिक आधार पर सही ठहराया। यह देखना हैरान है कि इस तरह की हिंसा को किसी भी आधार पर सही कैसे ठहरा सकता है।
You may also like
IAS इंटरव्यू में पूछा, ऐसा कौन सा पक्षी है जो केवल बरसात का ही पानी पीता है ˠ
भारत ने आईएमएफ में क्यों चुना वोट न करने का विकल्प?
नेपाल: भारतीय राजदूत ने प्रधानमंत्री ओली से की मुलाकात, भारत-पाक तनाव पर हुई चर्चा
भारत के 5 भूतिया रेल्वे स्टेशन के नाम, जहां शाम होते ही छा जाता है सन्नाटा Haunted Railway Station ˠ
इंदौरः ब्राह्मण बनकर शादी की, पत्नी से कहा- बुर्का पहनो, जबरदस्ती रोजा रखवाने लगा