प्रतियोगिता परीक्षाओं में कई तरह के सवाल पूछे जाते हैं। चाहे कोई से भी क्षेत्र से जुड़ी हुई परीक्षा क्यों न हो। जनरल नॉलेज के सवाल उसमें जरूर शामिल किए जाते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही रोचक सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं।
सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा में पूछे जाने वाले जनरल नॉलेज के महत्वपूर्ण सवाल-जवाबजवाब– 24
प्रश्न.2.नाट्य शास्त्र के रचयिता कौन थे?जवाब-रतमुनि
प्रश्न. 3.विश्व का सबसे बड़ा महाद्वीप कौन सा देश है?जवाब- एशिया
प्रश्न. 4. रेल पथ के मीटर गेज की चौड़ाई कितनी होती है?जवाब- 1 मीटर
प्रश्न. 5. किस जानवर को रेगिस्तान का जहाज कहा जाता है?जवाब- ऊँट
प्रश्न.6– किस देश में राष्ट्रपति का कार्यकाल सिर्फ एक साल का होता है?जवाब- स्विट्जरलैंड, इस देश में राष्ट्रपति का कार्यकाल एक साल से ज्यादा नहीं होता है। इतना ही नहीं एक बार जो इस देश का राष्ट्रपति बन जाता है उसके दोबारा चुनाव लड़ने की अनुमति भी नहीं दी जाती है।
प्रश्न.7– किस जानवर का दूध गुलाबी रंग का होता है?जवाब– हिप्पो
प्रश्न.8– किस देश को “सांपों का देश” कहा जाता है?जवाब- दुनिया में सबसे अधिक सांप ब्राजील में पाए जाते हैं। इसलिए इस देश को सांपों का देश कहा जाता है
प्रश्न.9- शरीर का ऐसा कौन-सा हिस्सा है, जिसमें खून नहीं पाया जाता?जवाब- कॉर्नियां
प्रश्न.10- वो कौन सा जानवर है जो भूख लगने पर अपना शरीर खा सकता है?जवाब- चूहा
प्रश्न.11– कौन सी नदी अपना रंग बदलती रहती है?जवाब- कैनो क्रिस्टल्स, जो कोलंबिया में बहती है। ये हर मौसम के साथ अपना रंग बदलती हैं।
प्रश्न.12- कौन से देश में सूरज आधी रात को भी चमकता है?जवाब- नार्वे
प्रश्न.13- किस देश को “मोतियों का द्वीप” कहा जाता है?जवाब- बहरीन देश को मोतिओं का द्वीप कहते हैंष। क्योंकि यहां पर काफी मोती समुंद्र में पाए और ये मोती दुनिया भर में प्रसिद्ध हैं।
प्रश्न.14- ऐसा कौन सा जीव है जो जीभ की जगह अपने पैरों से स्वाद लेता है?जवाब- तितली ही एक मात्र ऐसा जीव है जो कि पैरों से स्वाद लेती है।
प्रश्न.15- वो कौन का जानवर है जो एक बार सो जाए तो दोबारा नहीं जागता?जवाब – चींटी एक बार सो जाए तो दोबारा नहीं जगती ही है।
प्रश्न 16: ट्रैफिक सिग्नल की शुरुआत सबसे पहले किसने की थी?जवाब: रेलवे
प्रश्न 17: बाणभट्ट किस सम्राट के राजदरबारी कवि थे?जवाब: हर्षवर्धन
प्रश्न 18: वायुमण्डलीय दाब मापने का पैमाना क्या है?जवाब: बैरोमीटर
प्रश्न 19: रविन्द्रनाथ टैगोर ने भारत के अलावा किस देश का राष्ट्रीय गान लिखा?जवाब: बांग्लादेश
प्रश्न 20: दिल्ली की सुल्तान रजिया सुल्तान किसकी पुत्री थी?जवाब: शम्स-उद-दिनइल्तुतमिश
प्रश्न 21: प्लासी का युद्ध कब हुआ था?जवाब: 1757ई.
प्रश्न 22: बुर्ज खलाफा का मालिक कौन है?जवाब : एचएच शेख खलीफा बिन जायद
प्रश्न 23: जैतून किस देश में बडे़ पैमाने पर उगाया जाता है?जवाब: फ्रांस
प्रश्न 24: कंचनगंगा पर्वत शिखर कहां स्थित है?जवाब: सिक्किम
प्रश्न 25: ‘ए मेरे वतन के लोगो’ देशभक्ति गीत किसने लिखा है?जवाब: प्रदीप
You may also like
IPL 2025: गुजरात टाइटंस ने शानदार जीत से पॉइंट्स टेबल में ली उलटफेर, लेकिन 7वीं हार के बाद भी SRH बची
कैसे एक बंगले ने तीन सुपरस्टार्स के करियर को बर्बाद किया
नाना पाटेकर के इस फिल्म की वजह से हीरो को खाने पड़े 17 थप्पड़. फिर मिला नेशनल अवॉर्ड, ऑस्कर भी जीतने में रहा सफल 〥
GTA 6 Delayed to May 2026: Fans React with Memes, Frustration, and Humour Online
Amazon Summer Sale: Top Smartphones Under ₹30,000 With Premium Features