Chennai Colombo flight: चेन्नई से श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के लिए उड़ान भरने वाली श्रीलंकन एयरलाइंस की एक फ्लाइट को लेकर सनसनीखेज खबर सामने आई है. चेन्नई हवाई अड्डे के अधिकारियों को एक धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ. जिसमें दावा किया गया कि फ्लाइट में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के पांच आतंकी सवार हैं. यह घटना ऐसे समय में हुई जब जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद देश में सुरक्षा व्यवस्था पहले से ही हाई अलर्ट पर है.
ईमेल में क्या था दावा?सुबह 11:05 बजे चेन्नई हवाई अड्डे के मुख्य सुरक्षा अधिकारी को प्राप्त ईमेल में लिखा था. ‘UL 122 (9:55am) फ्लाइट में पांच साउथ इंडियन लश्कर के ऑपरेटिव हैं. उनका प्रोफाइल एकदम साफ है वो अच्छी तरह ट्रेंड हैं और उन पर किसी को कोई शक नहीं होगा. इस धमकी ने सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मचा दिया. हालांकि जब तक यह ईमेल प्राप्त हुआ. फ्लाइट चेन्नई से रवाना हो चुकी थी. तुरंत इसकी सूचना कोलंबो के बांदरणायके अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को दी गई.
कोलंबो में फ्लाइट की सघन जांचफ्लाइट के कोलंबो पहुंचने पर स्थानीय अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई शुरू की. सभी यात्रियों को उतारकर उनकी गहन जांच की गई और फ्लाइट को स्कैन किया गया. अधिकारियों ने पुष्टि की कि जांच के दौरान कोई संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि नहीं मिली. बाद में यह धमकी फर्जी साबित हुई. जिससे सुरक्षा एजेंसियों ने राहत की सांस ली.
श्रीलंकन एयरलाइंस का आधिकारिक बयानश्रीलंकन एयरलाइंस ने इस घटना पर बयान जारी करते हुए कहा ‘यह तलाशी चेन्नई एरिया कंट्रोल सेंटर से भारत में वॉन्टेड एक संदिग्ध के बारे में अलर्ट मिलने के बाद स्थानीय अधिकारियों के सहयोग से की गई.’ बयान में यह भी स्पष्ट किया गया कि जांच के बाद फ्लाइट को आगे के संचालन के लिए सुरक्षित घोषित कर दिया गया.
यह भी पढे़ं-
You may also like
Video: भारी बारिश के बाद मसूरी के लोकप्रिय केम्प्टी फ़ॉल्स ने धारण कर लिया उग्र रूप, वीडियो हो रहा वायरल
पति को था अपनी ही पत्नी के 'कपड़े पहनने' का शौक, महिला 11 साल तक समझती रही उसे मजाक, जब पता चली सच्चाई तो 〥
चेन स्नैचर्स का रांची पुलिस ने जारी किया पोस्टर, आम लोगों से सूचना देने की अपील
महिला महा जनसुनवाई की शुरुआत, अगले पांच दिनों में 1100 से अधिक मामलों का होगा समाधान
Agra: आगरा में दिव्यांगजन सशक्तिकरण के लिए विशेष योजना, कृत्रिम अंग और उपकरणों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू