अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला ने चीनी बाजार के लिए नए मॉडल Y के लंबे व्हीलबेस वाले वर्जन से पर्दा उठा दिया है. नई टेस्ला मॉडल Y में छह-सीटर लेआउट के साथ केबिन में ज्यादा जगह है. साथ ही यह इलेक्ट्रिक SUV ज्यादा रेंज भी देगी. नई मॉडल Y का मकसद टेस्ला की चीन में कम हुई बिक्री बढ़ाने में मदद करना है. यह फैमिली कार खरीदारों के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकती है.
नई टेस्ला मॉडल Y की लंबाई 4,976 मिमी है. यह पहले से 179 मिमी लंबी है. इसके व्हीलबेस में 150 मिमी की बढ़ोतरी हुई है, जो अब 3,040 मिमी तक हो गया है. इसके अलावा SUV 1,668 मिमी ऊंची भी है. देखने में मॉडल Y L में लंबी रूफलाइन और बड़ा क्वार्टर ग्लास, नए 19-इंच के अलॉय व्हील, काले रंग का रियर स्पॉइलर और टेलगेट पर नया और अनोखा ‘मॉडल YYY’ बैज है. मॉडल Y में नया स्टारलाइट गोल्ड पेंट स्कीम भी है.
टेस्ला मॉडल Y का सीटिंग लेआउटअंदर केबिन का डिजाइन पहले जैसा ही है. बस अब इसमें नया 2+2+2 सीटिंग अरेंजमेंट दिया गया है. पीछे की तरफ भी कैप्टन सीट्स मिलती हैं, जिनमें हीटिंग और वेंटिलेशन का फीचर है और आर्मरेस्ट इलेक्ट्रिकली फोल्ड हो जाते हैं. आखिरी की सीटों में सिर्फ हीटिंग फीचर दिया गया है. टेस्ला ने फीचर्स की लिस्ट भी बढ़ाई है, जिसमें अब बड़ा 16-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 18 स्पीकर शामिल हैं. अब दूसरी और तीसरी पंक्ति के लिए पिलर-माउंटेड एयर वेंट्स, कप होल्डर और ब्लैक हेडलाइनर भी दिए गए हैं.
मोटर और बैटरी स्पेसिफिकेशनटेस्ला मॉडल Y L सिर्फ लॉन्ग रेंज वेरिएंट में आती है, जिसमें डुअल मोटर्स और ऑल-व्हील ड्राइव है. आगे की मोटर 190 bhp पावर देती है, जबकि पीछे की मोटर 265 bhp पावर जनरेट करती है. यह SUV 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 4.5 सेकंड में पकड़ लेती है, और इसकी टॉप स्पीड 201 किमी/घंटा है. इसमें 82 kWh बैटरी पैक दिया गया है, जो एक बार चार्ज होने पर 751 किमी की रेंज दे सकता है. वजन की बात करें तो नया मॉडल Y L, 96 किलो ज्यादा भारी है और इसका कुल वज़न 2,088 किलो है.
ये मॉडल पहले से ज्यादा लंबा है.
चीन में कीमतनया टेस्ला मॉडल Y L चीन में 3,39,000 युआन (लगभग ₹41.17 लाख) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ है. इसे स्टैंडर्ड व्हीलबेस वेरिएंट के साथ बेचा जाएगा. इस मॉडल से टेस्ला को BYD और NIO जैसी चीनी कंपनियों के मुकाबले बेहतर प्रतिस्पर्धा करने का मौका मिलेगा. लॉन्ग-व्हीलबेस मॉडल Y अभी सिर्फ चीन में ही बेचा जाएगा.
You may also like
फिल्म 'Our Fault' की रिलीज़ डेट का हुआ ऐलान, जानें कहानी का अंत
मेष राशिफल: आज प्यार और करियर में मिलेगी बड़ी कामयाबी!
Google Pixel 10 Series Launched: गूगल पिक्सल 10 सीरीज लॉन्च, Pro से लेकर Fold तक की कीमत और खासियत
पूर्णिया की सभा में जुटी महिलाओं की भीड़, लेकिन प्रशांत किशोर को नहीं पहचान पाई
Laddu Gopal Chathi Bhajan : कान्हा छठी भजन, नंद बाबा बधाई, छठी आज मनाए लल्ला की