बहुत बार एेसा होता है कि हम अपने बारे में जानने के बहुत इच्छुक होते हैं,इसके लिए हमें कहीं और जाने की जरुरत नहीं, आपके हाथों की उंगलियां भी आपकी पर्सनालिटी के बारे में बताती हैं। आपको मालूम है, कि आपकी सिर्फ तर्जनी उंगली ही आपके बारे में बहुत सी बातें बता देती है।
1. अगर किसी व्यक्ति की तर्जनी, बाकी की मध्य उंगलियों की बराबर लम्बाई की है तो व्यक्ति बहुत हावी होने वाला होता है। वह दंभपूर्ण और अंहकारी होता है और अपने आगे किसी की नहीं चलने देता।
2. अगर तर्जनी, मध्यिमा से बड़ी है तो ऐसे लोग अंहकारी होते हैं और अपने आपको सर्वोच्च मानते हैं।
3. अगर तर्जनी, मध्यिमा से छोटी होती है तो व्यक्ति बहुत महत्वाकांक्षी होता है। उसे किसी नए काम में भी खुशी नहीं होती है।
4. अगर तर्जनी, अनामिका से लम्बी होती है तो ऐसा इंसान महत्वाकांक्षी होता है, उसे हर काम में उत्सह नजर आता है और कई बार हड़बड़ाहट में वह काम बिगाड़ भी लेता है।
5. अगर तर्जनी, अनामिका के बराबर होती है तो ऐसा व्यक्ति बहुत धन कमाता है और समाज में उसका सम्मान होता है।
6. अगर तर्जनी, अनामिका से छोटी होती है तो ऐसा व्यक्ति हर स्थिति में शांत रहता है और उसका भाग्य अच्छा होता है।
7. अगर छोटी उंगली, तर्जनी के नाखून तक पहुँचती है तो ऐसा व्यक्ति धनवान होता है या अच्छा लेखक व अभिनेता होता है।
8. अगर तर्जनी और छोटी उंगली बराबर हो तो ऐसे लोग बुद्धिमान होते हैं और योजनाएं अच्छी बना लेते हैं। इनमें तख्तापलट करने की क्षमता होती है।
9. अगर तर्जनी, लम्बी, पतली और सही आकार में होती है तो व्यक्ति भाग्यशाली होता है।
You may also like
आपरेशन कन्वेंशन के तहत हत्या मामले के आरोपित को हुई आजीवन कारावास की सजा
वाराणसी में भवन स्वामियों के लिए ऑनलाइन एनओसी सुविधा की तैयारी तेज
ग्राम पंचायतों के सशक्त होने से भारत के समग्र विकास का सपना होगा साकार : अरविंद कुमार
पाकिस्तान के साथ इजराइल जैसा पेश आए भारत
मौत को बुलावा देता है पेड़। भूलकर भी कभी न लगाए इसे अपने घर के बाहर। कंगाली से लेकर मौत तक को देता है दस्तक ♩