भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर में सितंबर महीने की रिटेल सेल्स रिपोर्ट ने एक दिलचस्प तस्वीर पेश की है. इस महीने टाटा मोटर्स और मारुति सुजुकी ने अपनी मार्केट हिस्सेदारी ( मार्केट शेयर) में बढ़ोतरी दर्ज की है, जबकि हुंडई मोटर इंडिया और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर को गिरावट का सामना करना पड़ा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सितंबर 2025 में का मार्केट शेयर बढ़कर 13.75 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पिछले साल इसी समय में कंपनी ने 32,586 यूनिट्स सेल की थी. जिससे उसका मार्केट शेयर 11.52 प्रतिशत था. यानी इस बार टाटा ने साल-दर-साल बेस्ड पर मजबूत प्रदर्शन किया है.
मारुति सुजुकी मार्केट शेयरवहीं ने सितंबर 2025 में 1,23,242 यूनिट्स की रिटेल सेल्स दर्ज की है, जिससे उसका मार्केट शेयर बढ़कर 41.17 प्रतिशत हो गया. पिछले साल इसी महीने कंपनी ने 1,15,530 यूनिट्स बेची थीं और तब उसका मार्केट शेयर 40.83% था. इसका मतलब है कि देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी ने एक बार फिर अपनी लीड मजबूत कर ली है.
साल-दर-साल सेल में हुई बढ़ोतरीसाल-दर-साल तुलना में देश की कुल पैसेंजर व्हीकल रिटेल सेल्स 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ सितंबर में 2,99,369 यूनिट्स तक पहुंच गई, जो पिछले साल 2,82,945 यूनिट्स थी. वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा ने सितंबर में 37,659 यूनिट्स की सेल की, जिससे उसका मार्केट शेयर 12.58% रहा. हालांकि पिछले साल ये 12.67% था. यानी हल्की गिरावट दर्ज हुई. इसके बावजूद कंपनी एसयूवी सेगमेंट में मजबूत बनी हुई है.
हुंडई मोटर मार्केट शेयरहुंडई मोटर इंडिया की स्थिति कुछ कमजोर रही. कंपनी का मार्केट शेयर 13.72 प्रतिशत से घटकर 11.96 प्रतिशत हो गया. सितंबर 2025 में उसने 35,812 यूनिट्स सेल की, जबकि पिछले साल ये आंकड़ा 38,833 यूनिट्स का था. इसी तरह, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर का मार्केट शेयर भी 7.35% से घटकर 6.78% पर आ गया. सितंबर में कंपनी ने 20,303 यूनिट्स की रिटेल बिक्री दर्ज की. वहीं किआ इंडिया की सेल स्थिर रही. कंपनी ने 16,727 यूनिट्स सेल की, जो पिछले साल की तुलना में थोड़ा ज्यादा है, लेकिन मार्केट शेयर मामूली रूप से घटा है.
हीरो ने सितंबर में 3,23,268 यूनिट्स की सेल कीवहीं दोपहिया मार्केट की बात करें तो हीरो मोटोकॉर्प ने जोरदार वापसी की है. उसका मार्केट शेयर बढ़कर 25.10 प्रतिशत हो गया, जबकि पिछले साल ये 22.48 प्रतिशत था. हीरो ने सितंबर में 3,23,268 यूनिट्स की सेल की थी. इसके उलट, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया का मार्केट शेयर 27.7% से घटकर 25.05% पर आ गया. वहीं टीवीएस मोटर कंपनी ने अपनी पकड़ मजबूत की, उसका मार्केट शेयर 18.36% से बढ़कर 19.11% तक पहुंच गया.
You may also like
हस्ताक्षर अभियान में शामिल हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष
आलोक गिरोह के दो सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, हथियार बरामद
मध्य प्रदेश का पर्यटन बना रहा सशक्त वैश्विक पहचानः मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी
मप्र के इंदौर में बड़ा हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 3 लोगों की मौत और 24 घायल
पूर्व फ्रांसीसी राष्ट्रपति सारकोजी की 5 साल जेल की सजा अगले सप्ताह से शुरू होगी