Positive Effects Of Napping: कई बार रात में नींद पूरी ना हो पाने की वजह से या ज्यादा थकावट के कारण दिन में सोने का मन करने लगता है. वहीं, कुछ लोगों में रोज दिन में कुछ समय सोने की आदत भी होती है. इसमें कोई दोराय नहीं कि नींद से उठने पर सुकून का अहसास होता है और व्यक्ति बेहतर तरीके से अपने कामों को कर पता है. इतना ही नहीं कुछ हेल्थ स्टडी में नैप को सेहत के लिए फायदेमंद भी बताया गया है. हालांकि नैप से जुड़े ये फायदे इस बात पर भी निर्भर करता है कि कोई व्यक्ति कितनी देर झपकी लेता है.
दिन में सोना चाहिए या नहीं एनसीबीआई में प्रकाशित एक रिसर्च पेपर के अनुसार, दिन में सोने से तनाव नहीं होता है. जो आपको दिनभर तरोताजा रहने और काम को बेहतर ढंग से करने के लिए बहुत जरूरी है। साथ ही आपके मेंटल हेल्थ को सपोर्ट करता है। ऐसे में यह माना जा सकता है कि दिन में सोना फायदेमंद है।
दिन की नींद बना सकती है आपको स्मार्ट जॉन्स हॉपकिंस मेडिसिन के मुताबिक, जो लोग दिन में 30-90 मिनट का नैप लेते हैं, उनकी मेमोरी दूसरों उन लोगों के मुकाबले ज्यादा तेज होती है जो इससे कम समय या अधिक समय का नैप लेते हैं. उनकी शब्दों को याद रखने की क्षमता अधिक होती है. साथ ही वह चीजों को बेहतर तरीके से समझ पाते हैं।
नैप लेने के हैं कई फायदे हार्ट डिजीज का जोखिम कम होता है थकान नहीं होती दिमाग अलर्ट रहता है मुड फ्रेश होता है
ये बात भी जान लें ध्यान रखें यदि आप दिन में लंबे समय तक सोते हैं, तो नैप से जुड़े फायदे नुकसान में बदल सकते हैं. दिन में ज्यादा देर तक सोने से आपको हाई ब्लड प्रेशर, डिप्रेशन, ऑस्टियोपोरोसिस, वीक इम्यूनिटी, मोटापा, कब्ज जैसी समस्या हो सकती है.
You may also like
पटना में पहली बार इस फ्लाइट की सेवा शुरू, अब कम खर्च में करें इन शहरों का सफर 〥
केंद्र सरकार का जातिगत जनगणना कराने का फैसला विपक्ष की जीत : फहाद अहमद
पोप फ्रांसिस की विरासत सभी धर्मों को शांति और सद्भाव के लिए करेगी प्रेरित : संयुक्त राष्ट्र में भारत
IPL 2025, CSK vs PBKS : युजवेंद्र चहल की हैट्रिक ने बदल दिया मैच का रुख, यह ओवर बना मैच का टर्निंग पॉइंट
भोपाल हिन्दू छात्राओं से दुष्कर्म के मामलाः पोर्न साइट्स पर छात्राओं के वीडियो बेचने वाला था फरहान