मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की जिला अदालत में शुक्रवार को बड़ा बवाल हुआ. यहां एक मुस्लिम युवक एक हिंदू लड़की को लेकर कोर्ट मैरेज के लिए पहुंचा था. इसकी जानकारी होने पर हिंदू संगठन के लोग मौके पर पहुंच गए और युवक को पकड़ कर बुरी तरह से मारपीट की.
इस घटना से मौके पर हड़कंप मच गया. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने भी अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है. इसके लिए पुलिस ने संबंधित पक्षों के बयान दर्ज करने शुरू कर दिए हैं.
जानकारी के मुताबिक मुस्लिम युवक शहजाद अहमद पिपरिया नरसिंहपुर का रहने वाला है. वह एक हिंदू लड़की को लेकर कोर्ट मैरिज के लिए पहुंचा था. हालांकि कोर्ट में घुसने से पहले ही हिंदू संगठनों को खबर हो गई और बड़ी संख्या में लोग कोर्ट पहुंच गए. इसके बाद देखते ही देखते मौके पर बवाल मच गया. इतने में लोगों ने शहजाद को पकड़ लिया और मारपीट शुरू कर दी. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
लव जिहाद का आरोपइस वीडियो में करीब दर्जन भर लोग मिलकर मुस्लिम युवक को जमीन पर पटककर मारपीट करते नजर आ रहे हैं. हिंदू संगठनों ने इस मामले में पुलिस को भी शिकायत दी है और दबाव बनाकर लव जिहाद का आरोप लगाते हुए जबरदस्ती शादी करने का आरोप लगाया हैं. संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि यह मामला लव जिहाद का है. उन्होंने पुलिस से इस मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के लिए कहा है.
तीन साल से रिलेशन में थे दोनोंइधर, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक और युवती को हिरासत में लेकर एमपी नगर थाने ले गई है. पुलिस ने दोनों के बयान दर्ज किए हैं. पुलिस के मुताबिक दोनों ने अपनी मर्जी से शादी करने की बात कही है. लड़की ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि वह मर्जी से शादी करने आई है. इस शादी के लिए उसके ऊपर किसी तरह का कोई दबाव नहीं है. बताया कि वह तीन साल से दोनों रिलेशनशिप में हैं. एसीपी अक्षय चौधरी के मुताबिक युवक और युवती के बयान की समीक्षा की जा रही है.
You may also like
IPL 2025: साई सुदर्शन ने एक ही मैच में अपने नाम दर्ज करवा लिए हैं कई रिकॉर्ड
Ration Card Update: e-KYC Mandatory by April 30, New Rules Effective from May 1
मैदान में एक-दूसरे से लिपटे पडे थे लडका-लडकी पलटा तो उड गये पुलिस के होश ι
दोस्त ने फोन से गर्लफ्रेंड की फोटो और वीडियो निकाल उसे भेज करनी चाही बात तो 1वीं का यह लड़का बन गया हथौड़ा किलर!! ι
राहुल गांधी की नागरिकता के मुद्दे पर कोर्ट ने केंद्र से 10 दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी