Next Story
Newszop

गोरखपुर: ससुराल में पत्नी ने किया बेइज्जत…घर आकर पति ने उठाया खौफनाक कदम

Send Push

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने कमरे में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. ये मामला गोरखपुर के गीड़ा थाना इलाके के नगवा गांव का है. युवक के आत्महत्या करने के बाद मृतक की मां ने उसके ससुराल वालों के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है. पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

मृतक युवक का नाम अभिषेक शर्मा बताया जा रहा है. उसकी उम्र 27 साल थी. वो अपनी पत्नी को लेने के लिए मायके गया था, लेकिन पत्नी ने अपने मायके वालों के साथ मिलकर उसको खूब बेइज्जत किया. इतना ही नहीं उसके साथ मारपीट भी की गई. युवक को ससुराल में हुई उसकी बेइज्जती बर्दाश्त न हो सकी.

मृतक की मां ने पुलिस को क्या बताया?

इसके बाद उसने घर लौटकर खुद को कमरे में बंद किया और फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की मां ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उनके बेटे की शादी फरवरी में बेलीपार थाना के डेहरा, सेंवई की रहने वाली खुशी शर्मा से हुई थी. अभिषेक हैदराबाद में रहकर पेंट पॉलिश का काम करता था. शादी के कुछ दिन बाद ही उनके बेटे को उसकी पत्नी मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगी.

पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर कुछ महीने पहले अभिषेक कमाने के लिए हैदराबाद चला गया. इसके बाद उसकी पत्नी भी मायके चली गई. अभिषेक हैदराबाद से फोन करता तो पत्नी कॉल नहीं उठाती. पत्नी के व्यवहार से अभिषेक परेशान हो चुका था. दो दिन पहले गुरुवार को वो अपने ससुराल अपनी पत्नी को लेने गया था.

पत्नी को बिना लिए ही वापस लौटा

आरोप है कि इसी दौरान अभिषेक की पत्नी ने अपने पिता और अपनी बड़ी बहन के साथ मिलकर उसकी खूब बेइज्जती की. इतना ही नहीं उसके साथ खूब मारपीट भी की गई. फिर अभिषेक बिना अपनी पत्नी को लिए ही ससुराल से अपने घर वापस लौट आया. अभिषेक अपनी बेइज्जती से बहुत दुखी था. घर आकर उसने अपने आपको कमरे में बंद कर लिया और फिर फंदा लगाकर जीवन समाप्त कर लिया.

Loving Newspoint? Download the app now