FASTag Annual Pass, इंडियन हाइवे मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (IHMCL) की एक खास सर्विस है. ये सिर्फ प्राइवेट कार, जीप और वैन के लिए शुरू किया गया है. इस पास के बाद आप नेशनल हाईवे (NH) और नेशनल एक्सप्रेसवे (NE) पर बिना रुके टोल पार कर सकते हैं. ये पास एक साल या 200 ट्रिप (जो पहले खत्म हो) तक वैलिड रहता है.
इसका मतलब या तो आप पूरे साल टोल-फ्री सफर कर सकते हैं या फिर 200 ट्रिप तक जा सकते हैं. लेकिन इस पास के लिए आपको एक बार में 3 हजार रुपये खर्च करने होंगे. ऐसे में सवाल ये आता है कि क्या 3 हजार का एनुअल फास्टैग लेना फायदे का सौदा होगा या नहीं. यहां आपको ऐसे कई सवालों के जवाब मिल जाएंगे.
FASTag Annual Pass के फायदेफास्टैग एनुअल पास लेने के बाद आपको बार-बार टोल पेमेंट के झंझट छुटकारा मिले जाएगा. हर बार रिचार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप कैशलेस और ऑटोमैटिक एंट्री कर सकेंगे, जिससे लंबी लाइन में इंतजार नहीं करना पड़ेगा. अगर आप डेली या बहुत ज्यादा ट्रैवल करते हैं तो सालभर का खर्च पहले से तय हो जाएगा. डेली ऑफिस आने-जाने वाले या हाईवे पर ज्यादा सफर करने वालों के लिए फायदेमंद सौदा साबित हो सकता है.
FASTag Annual Pass के नुकसानकम ट्रैवल करने वालों के लिए ये घाटे का सौदा हो सकता है. अगर आप महीने में सिर्फ 1-2 बार ही टोल से गुजरते हैं तो 3,000 बेकार हो सकते हैं. ये एक नॉन-रिफंडेबल अमाउंट होगा. एक बार सालाना पास लेने पर पैसे वापस नहीं मिलते हैं.
ये पास हर जगह वैलिड नहीं होता, केवल उस टोल प्लाजा या हाइवे पर वैलिड होता है जहां से आपने खरीदा है. लिमिटेड वैलिडिटी होती है. ठीक 1 साल के बाद आपको दोबारा पैसे भरने होंगे, भले ही आपने पूरा यूज किया हो या नहीं किया हो.
FASTag ईयरली पास कहां से खरीदें?आप ये पास घर बैठे ऑनलाइन ले सकते हैं. NHAI की ऑफिशियल वेबसाइट या ऐप डाउनलोड करें और ऑनलाइन प्रोसेस पूरा करें. सबसे पहले ये चेक किया जाएगा कि आपकी गाड़ी इस पास के लिए वैलिड है या नहीं. आपके FASTag की वैलिडिटी देखी जाएगी. इसके बाद 3000 रुपये की पेमेंट करनी होगी. पेमेंट करने के करीब 2 घंटे के अंदर आपका पास एक्टिव हो जाएगा.
क्या नया FASTag लेना जरूरी है?आपको नया FASTag लेने की जरूरत नहीं है. पुराने FASTag पर ही पास एक्टिव हो जाएगा, लेकिन ये एक्टिव कंडीशन में होना चाहिए. FASTag आपकी गाड़ी की विंडस्क्रीन पर ठीक से चिपका होना चाहिए. आपके व्हीकल के रजिस्ट्रेशन नंबर (VRN) से जुड़ा होना चाहिए और ब्लैकलिस्टेड नहीं होना चाहिए. अगर आपने FASTag हाथ में रखा है, ढीला चिपकाया है या गलत तरीके से लगाया है, तो पास वैलिड नहीं होगा.
FASTag Annual Pass उन लोगों के लिए बेहतर ऑप्शन है जो अक्सर हाईवे पर सफर करते हैं. इससे न सिर्फ समय बचेगा बल्कि टोल पर होने वाली परेशानियों से भी छुटकारा मिलेगा.
You may also like
ऊंटनी का दूध इन 20 गंभीर बीमारी को करता है जड़ सेˈ खत्म अगर किसी मंद बुध्दि को इसका दूध पिला दिया जाए तो दिमाग कंप्यूटर से भी तेज़ हो जाता है
रील बनाते समय युवक झरने में बहा, अचानक पानी बढ़ा, दोस्त चिल्लाते रह गए!
किस्मत ने छिन लिए दोनों पैर फिर भी नहीं मानी हार उठाईˈ व्हीलचेयर और निकल पड़ी लोगों का पेट भरने
Upcoming Mobiles: सितंबर में मचेगा धमाल, iPhone 17 Series समेत ये नए स्मार्टफोन्स होंगे लॉन्च!
भारत में ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस का खतरा, राजस्थान में जल्द जारी हो सकती है एडवाइजरी