ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज भले ही हार गयी. लेकिन आखिरी मैच में भारतीय टीम ने जिस तरह से वापसी की यह देखने योग्य था. भारत ने इस मैच में टॉस गंवा दिया था लेकिन भारतीय टीम इस बार जबरदस्त वापसी किये. भारत ने इस मैच में पहले गेंदबाजी किया और कंगारू टीम को 236 रन पर ऑलआउट किये. वही जवाब में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की जबरदस्त 121 रन की पारी की बदौलत और कोहली ने श्द्नार 70 रन की पारी खेल कर इस मैच में भारत को 9 विकेट से जीत दिलायी.
दोनों खिलाड़ी के लिए यह सीरीज बेहद अहम था लेकिन अब आलोचनाओ पर दोनों ने जबरदस्त खेल दिखाया है. इस मैच में बेहतरीन पारी खेलकर जीत दिलाने और इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने पर रोहित प्लेयर ऑफ़ मैच और सीरीज भी चुन गया है. इसके बाद उन्होंने बयान दिया.
‘अब हम यहां दुबारा नहीं आयेंगे…’, जीत के बाद रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयानइस मैच में भारतीय टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 विकेट से एक बड़ी जीत हासिल की. वही कंगारू गेंदबाज का
मुझे यहाँ आना हमेशा से पसंद रहा है, और इस जगह (सिडनी में) क्रिकेट खेलने में मुझे बहुत मज़ा आया। 2008 (ऑस्ट्रेलिया का उनका पहला दौरा) की यादें ताज़ा हो गईं, बहुत मज़ा आया। पता नहीं हम (क्रिकेटर के तौर पर) वापस आएँगे या नहीं, लेकिन मैंने हर पल का भरपूर आनंद लिया। इतने सालों में मिली तमाम तारीफों के बावजूद हमने क्रिकेट खेलने का भरपूर आनंद लिया है। पिछले 15 सालों में जो कुछ भी हुआ, उसे भूल जाइए, मुझे हमेशा से यहाँ खेलना पसंद रहा है, मुझे लगता है कि विराट के लिए भी यही होगा। शुक्रिया ऑस्ट्रेलिया.
You may also like

मायावती की स्पेशल-82 वाली बैठक, 2027 में अखिलेश यादव या बीजेपी किसका खेल बिगाड़ेंगी बहन जी?

मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव को मिला 'स्प्लिट्सविला-16' को होस्ट करने का ऑफर

अब खुलेगा राज... हरियाणा SIT ने कब्जे में ली अकील की डायरी, पंजाब के पूर्व DGP की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

पैरों के अंगूठे में काला धागा बांधने से जड़ से खत्म` हो जाती है यह बीमारी

साबरकांठा के हापा गांव का प्राथमिक स्कूल: अत्याधुनिक लाइब्रेरी से बच्चों और युवाओं का भविष्य उज्ज्वल





