स्मार्टफोन्स के लिए पेश करने के कुछ महीनों बाद Google अब AI Mode फीचर को Android Tablets के लिए उपलब्ध करा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ये फीचर गूगल ऐप के बीटा वर्ज़न 16.30 में उपलब्ध है और टैबलेट यूजर्स को फोन पर पहले से मौजूद जेमिनी पावर्ड एआई सर्च टूल्स का इस्तेमाल करने की सुविधा देता है.
ऐप का टैबलेट वर्ज़न बड़े डिस्प्ले होने की वजह से कार्यक्षमता में पिछड़ रहा था लेकिन लेटेस्ट बीटा अपडेट के साथ, AI मोड को अब होम स्क्रीन या डिस्कवर टैब से सीधे एक्सेस किया जा सकता है. यही वजह है कि अब टैबलेट्स AI क्षमताओं के मामले में एंड्रॉयड फोन के और करीब आ गए हैं.
कैसे काम करता है टैबलेट पर AI Mode?पिक्सेल टैबलेट पर टेस्टिंग के बाद, AI मोड शॉर्टकट अब होम और डिस्कवर टैब में सबसे ऊपर दिखाई देता है और इस फीचर को पिक्सेल लॉन्चर और होम स्क्रीन विजेट के जरिए भी आसानी से एक्सेस किया जा सकता है. इसकी विजिबिलिटी को Google ऐप सेटिंग्स के जरिए मैनेज कर सकते हैं.
शॉर्टकट पर टैप करने से फोन पर मिलने वाला वही AI प्रॉम्प्ट बार खुल जाता है, जिसमें इमेज अपलोड करने और Google लेंस का इस्तेमाल करने के विकल्प शामिल हैं. हालांकि इंटरफेस टैबलेट के लिए पूरी तरह से ऑप्टिमाइज नहीं है, लैंडस्केप मोड की तुलना पोर्ट्रेट ओरिएंटेशन में ज्यादा प्रेक्टिकल लेआउट मिलता है.
क्या है Google AI मोड?एआई मोड गूगल के जेमिनी 2.5 मल्टी AI मॉडल पर आधारित है और इसे सर्च को और भी नेचुरल और इंटरैक्टिव बनाने के लिए डिजाइन किया गया है. यूजर्स Google Lens का इस्तेमाल कर सवाल पूछ सकते हैं, अपलोड कर सकते हैं या तस्वीरें खींच सकते हैं और फिर विज़ुअल कंटेंट के आधार पर सवाल पूछ सकते हैं. ये सिस्टम शॉपिंग रिजल्ट्स, स्थानीय जानकारी और गूगल के नॉलेज ग्राफ के डेटा को मिलाकर आपके सवाल का जवाब देता है.
You may also like
ऑस्ट्रेलिया में पड़ जाएंगे जॉब के लाले! स्टूडेंट्स से बोला भारतीय टेक वर्कर- 'यहां आकर टाइम-पैसा ना करें बर्बाद'
देसी जुगाड़ पानी की टंकी साफ करनेˈ का ये है सबसे आसान तरीका बिना पानी निकाले ही हो जाती है क्लीन
आलू अर्जुन का मुंबई में परिवार के साथ खास समय
Mickey 17: डिजिटल प्लेटफार्म पर उपलब्ध, जानें कहानी और कास्ट
जैकब एलोर्डी और ओलिविया जेड जियानुल्ली का ब्रेकअप: चार साल का रिश्ता खत्म