इंटरनेट डेस्क। हैदराबाद में एक बेहद दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां एक 29 वर्षीय महिला शिक्षक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। दरअसल, महिला की इस मौत के पीछे उनके स्कूल के ही दो सहकर्मी जिम्मेदार हैं, जो लगातार पिछले 6 महीने से उन्हें सता रहे थे और उनके साथ अभद्र व्यवहार कर रहे थे।
किया जा रहा था शोषण
मीडिया रिपोटर्स की माने तो यह घटना 19 सितंबर की है, मृतका के पति ने 20 सितंबर को आदिबाटला पुलिस थाने में दो लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया गया कि उनकी पत्नी को स्कूल के दो टीचर पिछले 6 महीने से परेशान कर रहे थे और उनके साथ अभद्र व्यवहार कर रहे थे, बता दें कि महिला के पति ने पहले भी फोन पर दोनों को समझाया था, लेकिन दोनों नहीं माने।
पति ने क्या कहा
खबरों की माने तो पीड़िता के पति असम के रहने वाले हैं और वर्तमान में बिजनेस के सिलसिले में वहीं गए हुए थे, उन्होंने बताया कि उनका और उनकी पत्नी का 8 साल पहले प्रेम विवाह हुआ था और दोनों हैदराबाद में रहते थे, लेकिन जब वह 15 सितंबर को असम चले गए, तो उसी दौरान उनकी पत्नी पर दबाव और परेशानियां और बढ़ गईं. इसी मानसिक तनाव के चलते उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। पुलिस ने मृतका के पति की शिकायत के आधार पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है।
You may also like
पंजाब ने स्वतंत्रता संग्राम में निभाई अग्रणी भूमिका : राजिंद्र कौर भट्टल
'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी, 75 लाख महिलाओं को मिलेंगे 10,000 रुपए
आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'थामा' का ट्रेलर शुक्रवार को होगा रिलीज
टीना दत्ता का नवरात्रि लुक देख कहेंगे “दुग्गा-दुग्गा,” सोने से लदी दिखीं एक्ट्रेस
महाराष्ट्र में फर्जी गेमिंग ऐप से 3 हजार करोड़ से अधिक की ठगी, आरोपी गिरफ्तार