ऑटो कंपनियां फेस्टिव सीजन में धमाल मचाने की तैयारी कर रही हैं, इस साल फेस्टिव सीजन के दौरान कई नई इलेक्ट्रिक गाड़ियों के उतारे जाने की उम्मीद है. Mahindra, Maruti Suzuki और VinFast जैसे बड़े ब्रैंड्स मार्केट में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए बढ़ती डिमांड का लाभ उठाने के लिए नई गाड़ियों को उतारने की तैयारी में है. आइए जानते हैं कि अगले 6 महीने में कौन-कौन से नए मॉडल्स भारतीय सड़कों पर धमाल मचाने के लिए आने वाले हैं.
VinFast VF 6 और VF 7Gaadiwaadi की रिपोर्ट के मुताबिक, त्योहारी सीजन से पहले विनफ़ास्ट ने तमिलनाडु प्लांट में CKD रूट के जरिए VF6 और VF7 की असेंबलिंग को शुरू कर दिया है. ड्राइविंग रेंज की बात करें तो सिंगल चार्ज पर ये गाड़ियां 480 किलोमीटर से ज्यादा का रेंज ऑफर कर सकती हैं. कंपनी ने इन मॉडल्स के लिए बुकिंग को लेना शुरू कर दिया है, दोनों ही एसयूवी ढेर सारे फीचर्स और टेक्नोलॉजी से लैस होंगी.
Maruti Suzuki e Vitaraमारुति सुजुकी ई विटारा को जल्द पेश किए जाने की उम्मीद है, घरेलू और वैश्विक बाजारों के लिए इसका प्रोडक्शन गुजरात प्लांट में किया जाएगा. 2026 के शुरुआती महीनों में इस गाड़ी के लॉन्च की उम्मीद है, इस मिड साइज इलेक्ट्रिक एसयूवी को डेल्टा, ज़ेटा और अल्फा ऑप्शन्स में उपलब्ध कराया जाएगा. इस एसयूवी को 61.1 kWh और 48.8 kWh बैटी ऑप्शन्स के साथ उतारा जा सकता है और ये गाड़ी सिंगल चार्ज पर 500 किलोमीटर से ज्यादा का रेंज ऑफर कर सकती है.
Mahindra XEV 7e और XUV 3XO EVमहिंद्रा अपनी पहली थ्री रो इलेक्ट्रिक एसयूवी XEV 7e को लॉन्च करने की तैयारी में है और यह XUV.e8 कॉन्सेप्ट पर आधारित है. इसमें XUV700 वाली ट्रिपल स्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ और ADAS जैसी खूबियां मिलेंगी, इसके अलावा इसमें XEV 9e और BE 6 वाले बैटरी ऑप्शन्स दिए जा सकते हैं.
इसके साथ ही XUV 3XO EV की भी लगातार टेस्टिंग की जा रही है, अगर ये गाड़ी लॉन्च हुई तो इसे XUV400 के नीचे उतारा जा सकता है. XEV 7e और XUV 3XO EV दोनों को 2026 की पहली छमाही में उतारा जा सकता है.
You may also like
Kal Ka Mausam : 23 अगस्त को मूसलाधार बारिश, 7 दिन का अलर्ट जारी, लो प्रेशर का कहर!
झारखंड के उत्तर पश्चिमी जिलों में 23 को भी भारी बारिश का अलर्ट
OMG! 300 किलो के इस कैदी के रखरखाव का रोजाना का खर्च है दो लाख रुपए, खाता है इतना खाना, जानकर ही उड़ जाएंगे होश
मप्र में किसानों की आय दोगुनी करने और आत्मनिर्भर बनाने पशुपालन और दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा दे रही सरकार
राजगढ़ः पुलिया में गिरने से व्यक्ति की मौत,जांच शुरु