सिर्फ 5 दिनों में 5 किलो तक वजन कम कर सकता है यह जादुई ड्रिंक :
- कई सालों से लोग कुछ ऐसी जड़ी बुटीओं (Herbs) की तलाश में है जिनसे आसानी से और जल्दी वजन कम (Weight Loss) किया जा सके और शयद इसी वजेह से हम आपके लिए आज एक ऐसी जड़ी बूटी लेकर आये है जिससे न सिर्फ आपका वजन कम हो जाएगा साथ ही साथ शरीर को टोक्सिन रहत कर देगी यह जडीबुटी (Detox)।
- आज जिस जडी-बुटी (Herb) की बात हम कर रहें है वह आसानी से प्राप्त हो जाएगी, आपकी सेहत के लिए भी बेहद लाभदायक है।
- एक औरत जिसका वजन 72 किलो था वह उसने इस जड़ी बूटी से बनी चाये का सेवन किया और सिर्फ 5 दिनों में उसका वजन कम हो कर 67 किलो रह गया।
आज हम आपको बतायेंगे कैसे आप भी कम कर सकते हो 5 किलो तक वजन सिर्फ 5 दिनों में :
आवश्यक सामग्री :
ड्रिंक बनाने की विधि :
- पानी को उबालने के लिए रख दे। फिर इसमें धनिये की पत्तियां और जीरा डाल दे और 15- 20 मिनटों के लिए छोड़ दे। बाद में इसे छान ले फिर इसमे 1 चम्मच शहद और स्वादानुसार सैंधा नमक मिलाये।
- इस जादुई ड्रिंक को रोजाना सेवन से अच्छे रिजल्ट प्राप्त होंगे। आपको सिर्फ 5 दिन में महसूस होने लगेगा की वजन कम होने लगा है।
You may also like
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने औद्योगिक विकास को गति प्रदान की : उदय प्रताप सिंह
पार्टी की मजबूती के लिए जुट जाएं कार्यकर्ता : सुदेश
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर कर रहे थे ड्यूटी, तेज रफ्तार कार ने विपिन को 'उड़ाया', गंभीर... Video हैरान कर देगा
बिहार: सिर्फ 30 सेकेंड में निवास प्रमाण पत्र! 1000 की वेबसाइट से लाखों की कमाई, SIR में EC का नया सिरदर्द
नैरोबी : 'शांति की प्रतिध्वनि' सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम का केन्याई सत्र आयोजित