सूरत के उमरवाड़ा इलाके में, पति ने दूसरी बेटी के जन्म के बाद पत्नी से झगड़े के दौरान उसे गला दबाया और ननद ने चूहे मारने की दवा पिलाई. इस घटना के बाद पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पति और ननद को गिरफ्तार कर लिया गया.
गुजरात के सूरत के उमरवाड़ा इलाके से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां पति ने अपनी पत्नी का गला दबाया और ननद ने चूहे मारने की दवा पिला दी. इस घटना के पीछे दूसरी बेटी के जन्म के बाद पति-पत्नी के बीच बढ़ते झगड़े को कारण बताया जा रहा है. इस घिनौनी वारदात के बाद पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपी पति और ननद को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि तस्लीमा की शादी तीन साल पहले आकिब यूसुफ अंसारी से हुई थी. शादी के बाद उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया और फिर दूसरी बार गर्भवती हुईं, जिससे दूसरी बेटी का जन्म हुआ. आकिब और उसके परिवार को दूसरी बेटी का जन्म पसंद नहीं आया, जिसके कारण पति और पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे. कुछ महीने पहले भी आकिब ने अपनी पत्नी तस्लीमा को पीटा था, जब उसकी बहन की सगाई हो रही थी.
17 को फिर से आकिब और तस्लीमा के बीच झगड़ा हुआ. इस बार झगड़े का कारण आकिब की बेटी का रात को जागकर रोना था, जिससे आकिब की नींद खराब हो गई. गुस्से में आकर आकिब ने अपनी पत्नी को थप्पड़ मारा और फिर उसके मुंह को दबा दिया. इस दौरान ननद रोशनी ने चूहे मारने की दवा तस्लीमा को पिला दी. इस खतरनाक घटना के बाद तस्लीमा को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया
तस्लीमा के स्वस्थ होने के बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आकिब और उसकी ननद रोशनी को गिरफ्तार कर लिया है.
You may also like
'फूलमती' बनीं नीना गुप्ता, तस्वीर शेयर कर फैंस को दिखाई झलक
काम ही है असली केक! 'बागी बेचारे' की सेट पर ही बर्थडे मनाएंगे अभिषेक बनर्जी
Rape Case On Ajaz Khan: हाउस अरेस्ट मामले में एफआईआर के बाद अब एक्टर एजाज खान पर नई मुसीबत, महिला अभिनेत्री ने रेप का केस दर्ज कराया
Health Tips: रातभर दूध में भिगी ये सफेद चीज आपके लिए हैं एक बड़ा वरदान, सुबह खाली पेट करेंगे सेवन तो मिलेगा गजब का....
क्या लिप बाम लगाने के बाद भी आपके होंठ काले दिखते हैं? चमकदार होठों के लिए आजमाएं ये घरेलू उपाय, हो जाएंगे आपके होठ गुलाबी