Family Died In Ranchi Accident: झारखंड की रांची में दुखद सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों ने अपनी जान गंवा दी. घटना बुधवार रात साढ़े नौ बचे रांची-पुरुलिया मार्ग में चमघटी के पास की है. धान से लदे एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रहे ऑटो रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और ट्रक आगे जाकर पलट गया. ऑटो सवार चार लोगों की इसमें मौत हो गई, जो कि एक ही परिवार के थे. जबकि, एक महिला घायल हुई है.
पीड़ित परिवार रांची के कांटाटोली की मौलाना आजाद कॉलोनी का रहने वाला था. मृतकों में ऑटो चालक शेख गयासुद्दीन, उनका पुत्र शेख अमन, पत्नी जोराद्दीन व गयासुद्दीन की मां आयशा खातून शामिल हैं. घायल मुमताज खातून, गयासुद्दीन की पड़ोसी हैं. गंभीर रूप से घायल मुमताज को रिम्स रेफर किया गया है.
जानकारी के अनुसार, टेंपो पर सवार लोग अपनी पड़ोसी मुमताज खातून के संबंधी के घर झालदा से रांची लौट रहे थे. जबकि, धान से लदा ट्रक रांची से सिल्ली की तरफ जा रहा था. चमघटी में तेज रफ्तार ट्रक ने रॉन्ग साइड से आकर ऑटो को सामने से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक कई मीटर तक ऑटो को घसीटते हुए ले गया फिर ऑटो को कुचलते हुए कुछ दूर जाकर पलट गया. हादसे में ऑटो पर सवार सभी लोग दब गए. इस दौरान घटनास्थल पर ही चार लोगों की मौत हो गई.
गयासुद्दीन ऑटो को खुद चला रहा था. सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची. चारों मृतकों के शवों को मॉर्च्यूरी भिजवाया गया. जबकि घायल महिला को सीएचसी अनगड़ा भेजा. उसे वहां से बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया.
ऑटो कुछ दूर तक ट्रक के साथ घिसटाता रहा
जानकारी के अनुसार, टक्कर के बाद करीब 500 मीटर तक ऑटो घिसटता चला गया. बाद में ट्रक ने ऑटो को पूरी तरह से रौंद दिया. इसमें दबकर ऑटो सवार चार लोगों की मौत हो गई. हादसे की सूचना जैसे ही कांटाटोली की मौलाना आजाद कॉलोनी पहुंची, वैसे ही इलाके में कोहराम मच गया. खबर मिलने के बाद मोहल्लेवासी कुछ तो उन्हें देखने के लिए रिम्स पहुंच गए तो कुछ लोग घर के सामने जमा हो गए. सभी की जुबान से बस यही निकल रहा था की कोई नहीं बचा. मौजूद लोगों की आंखें मौत की खबर सुनकर नम हो गई. सभी इस हादसे से दुखी थे.
You may also like
मुख्यमंत्री ने की हेलमेट पहनने को लेकर जागरूकता कार्यक्रम की शुरूआत
ऑपरेशन क्लीन : पुलिस मुठभेड़ में एक वाहन चाेर घायल, तीन ने किया समर्पण
किश्तवाड़ के चोसिटी इलाके में फटा बादल, अधिकारी स्थिति का कर रहे आकलन
धन की कमी और कर्ज से मुक्ति चाहिए तोˈ इस अंग पर बांधें काला धागा चमत्कारी असर खुद देखेंगे
बांग्लादेश: अवामी लीग ने यूनुस सरकार के 'राष्ट्रीय शोक दिवस' न मनाने के फैसले की आलोचना की