बाराबंकी। बाराबंकी में करवा चौथ के दिन एक प्रेमी को अपनी प्रेमिका को पानी पिलाते समय उसके परिजनों और ग्रामीणों ने पकड़ लिया। यह घटना शुक्रवार को एक बाग में हुई, जिसके बाद युवक की जमकर पिटाई की गई। युवक के शरीर पर डंडों के लाल निशान पड़ गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को बचाकर जिला अस्पताल पहुंचाया।
पकड़ा गया युवक शुभम जिले के लोनी कटरा थाना क्षेत्र का निवासी है। शुभम ने जिला अस्पताल में बताया कि उसकी दोस्ती युवती से इंस्टाग्राम पर हुई थी। बातचीत के दौरान दोनों के बीच प्रेम संबंध पनप गए और उनका रिश्ता गहरा हो गया।
करवा चौथ पर युवती ने शुभम के लिए व्रत रखा था। शुभम शाम को देवा मेला जाने की बात कहकर अपने घर से निकला। रात करीब 8 बजे चांद निकलने के बाद, वह युवती के बुलाने पर उसके गांव के पास एक बाग में पहुंचा। वहां उसने युवती को पानी पिलाकर उसका व्रत तुड़वाया।
ठीक इसी समय, युवती के परिजन और कुछ ग्रामीण पीछे से आ गए। उन्होंने बिना कुछ पूछे शुभम की पिटाई शुरू कर दी। शुभम के अनुसार, युवती ने यह कहकर उसे बचाने की कोशिश की कि वह उसके बुलाने पर आया था और उसकी कोई गलती नहीं है, लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं सुनी।
बेरहमी से पिटाई करने के बाद परिजन युवती को अपने साथ घर ले गए। पिटाई करने वाले लोग कह रहे थे कि इस तरह पीटो कि “मोहब्बत का भूत उतर जाए”। मौके पर मौजूद एक बुजुर्ग ने किसी तरह शुभम को बचाया और डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने पर ही शुभम की जान बच सकी।
You may also like
प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना की धमाकेदार शुरुआत! भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा 331 रन का विशाल लक्ष्य
10वीं पास युवक ने 4 दिन की ट्रेनिंग` के दम पर बना डॉक्टर हर दिन सैकड़ों मरीजों की ज़िंदगी से करता रहा खिलवाड़
बिहार: मुकेश सहनी ने महागठबंधन में नाराजगी की बात स्वीकारी, दिल्ली के लिए रवाना
मोनालिसा ने 'बिजुरिया' गाने पर साड़ी में डांस करते हुए वीडियो किया शेयर
श्रीमद्भगवद्गीता सिर्फ किताब नहीं, बल्कि जीवन को सही से जीने का मार्गदर्शन है: मनसुख मांडविया