Next Story
Newszop

स्टेज पर दूल्हा बना शाहरुख़ खान तो दुल्हन को आ गया गुस्सा, एक्टिंग देख शादी करने से कर दिया मना ⁃⁃

Send Push

मऊ (उत्तर प्रदेश) : हाल ही में शादी समारोह से जुड़ा एक वीडियो काफी वायरल हुआ था. जहां एक दुल्हन मंडप में बैठे-बैठे ही सो गई थी. दुल्हन को उसके पास बैठे दूल्हे ने हाथ से टच करके उठाया था. इसके बाद दुल्हन उठते ही हंसने लगी थी. इस वीडियो को लोगों ने खूब पसंद किया था.

image

वहीं अब शादी से जुड़ी एक खबर और चर्चा में है. एक शादी में दूल्हे ने कुछ ऐसा कर दिया कि गुस्से में दुल्हन ने पहले तो शादी करने से इंकार कर दिया और फिर बाद में दूल्हे को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. आइए आखिर आपको विस्तार से बताते है कि मामला क्या है ?

image

मामला है उत्तर प्रदेश के मऊ के आजमगढ जनपद से कोपागंज के दोस्तपूरा मोहल्ले का. यहां हाल ही में एक शादी होनी थी. हालांकि दूल्हे के नाटक के बाद दुल्हन का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और दुल्हन ने दूल्हे की हरकतों के बाद शादी से इंकार कर दिया.

image

दरअसल बारात ले जाने के बाद दूल्हे को दुल्हन के सामने शाहरुख़ खान बनना भारी पड़ गया. स्टेज पर दूल्हा शाहरुख़ खान बनने लगा और शाहरुख़ की एक्टिंग करने लगा और उसने शाहरुख के डायलॉग भी बोले. बताया जा रहा है दुल्हन को देखकर दूल्हा कहने लगा कि, मरते दम तक लेकर जाउंगा दुल्हन, मांग में सिंदूर भी डालूंगा.

image

आगे दूल्हे ने कहा कि, आशिक हूं मैं, कातिल भी हूं, सबके दिलों में राज करने वाला भी हूं, वादों से मैं मुखरता नहीं मरने से डरता नहीं. दूल्हे की डायलॉग बाजी देखने के बाद दुल्हन वाले थोड़े हैरान रह गए. उन्हें लगा कि दूल्हा किसी बात से नाराज है और दुल्हन पक्ष के लोग दूल्हे को मनाने लगे.

image

दुल्हन वाले दूल्हे को मनाते रहे लेकिन दूल्हा नहीं माना. कुछ लोगों ने दूल्हे को इस दौरान दिमागी रुप से हल्का कह दिया. इसके बाद तो मामला बिगड़ता ही चला गया. दोनों पक्षों के बीच हंगामा शुरू हो गया. दूल्हा स्टेज पर चढ़कर आस-पास मौजूद लोगों को धमकियां देने लगा. किसी ने पुलिस बुलाने की धमके दी तो दूल्हे ने कहा कि पुलिस बुलाओ या थाना कुछ बिगड़ने वाला नहीं है.

image

पुलिस का नाम सुनने के बाद मामला और बिगड़ता गया. लड़की पक्ष ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मोर्चा संभाला और दूल्हे को पुलिस ने काफी समझाया. लेकिन दूल्हा पुलिस को ही धमकाने लगा और गलत शब्दों का इस्तेमाल करने लगा. इसके बाद पुलिस ने दूल्हे और उसके भाई और लड़की के भाई को हिरासत में ले लिया. यह शादी नहीं हो सकी. दुल्हन ने भी शादी से इंकार कर दिया था.

Loving Newspoint? Download the app now