इस बात से तो कोई भी अनजान नहीं होगा की फलो का सेवन करने से काफी बीमारियों से छुटकारा मिलता है और इंसान जीवन में स्वस्थ रहता है हर फल की अपनी एक अलग खूबी है और हर फल से अलग-अलग फायदेमंद तत्व प्राप्त होते है।
फलो में से आज हम एक ऐसे फल की बात करने जा रहे है जो इंसान के स्वस्थ के लिए फायदेमंद है वो फल है सीताफल(शरीफा), खाने में बहुत ही लाजवाब होता है बच्चे हो या बड़े सभी इस फल को बड़े चाव से खाते है आप इसको नोरमल तरीके से भी खा सकते है या फिर इसके गूदे की आइस क्रीम बना कर। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । ये फल किसी आयुर्वेद की जड़ीबूटी से काम नहीं है इसके फायदों के बारे में आप जान कर हैरान हो जाएंगे। आइये पढ़ते है इसके जादुई चमत्कारी फायदों के बारे में।
आँखों के लिए फायदेमंदइस फल के अंदर “Vitamin-A” और “Vitamin-C” की मात्रा प्रचूर मात्रा में होती है जिसके सेवन से आपकी आँखों को बहुत फायदा होता है देखने की क्षमता बढ़ती है और आँखों को और भी कई इन्फेक्शन से बचता है.
हजम शक्ति को बढ़ाता हैये फल आपके पेट के लिए लाभदायक है और पाचन तंत्र की प्रक्रिया को मज़बूत करने में भी क्योकि इस फल में फाइबर और ताम्बा उचित मात्रा में पाया जाता है। ये पेट में होने वाले कब्ज की दिक्कत को भी ख़तम कर देता है।
हृदय को स्वस्थ रखता हैइस फल के सेवन करने से आपका दिल भी स्वस्थ रहता है और ब्लड-कोलेस्ट्रोल को कम करता है। इसमें मैग्नेशियम और पोटाशियम होता जो हमारे दिल के लिए लाभदायक है।
थकावट दूर करता हैयदि आप कभी थकन महसूस कर रहे हो तो इस फल का सेवन करे ये फल आपको किसी एनर्जी ड्रिंक जैसी एनर्जी देगा और थकावट को चंद पलो में दूर कर देगा।
गर्भवती महिलाओं के लिएकिसी गर्भवती महिला के लिए भी बहुत ही लाभकारी होता है ये गर्भाशय के दौरान होने वाले मूड स्विंग, मॉर्निंग सिकनेस और अकड़न को समाप्त कर ठीक महसूस करता है।
इस फल के तो अपने अलग ही फायदे है और इसके बीज की भी बहुत फायदे है ये भी आपको रोगो से लड़ने की शक्ति देता है आप को जानकार हैरानी होगी इसके बीज कैंसर और मधुमय जैसे रोगो से निवारण के लिए लाभदायक है।You may also like
Benefits of Saffron Tea: केसर की चाय पीने के अनगिनत फायदे हैं, अगर आप इसके बारे में जान लेंगे तो आज से ही इसे पीना शुरू कर सकते….
हम सीजफायर का पूरा सम्मान करेंगे... गोलीबारी के बाद पाकिस्तान की सफाई, उलटे भारत पर ही मढ़ा दोष
दो बैंक अकाउंट्स वालों के लिए मुसीबत। लगेगा तगड़ा जुर्मान? RBI के ऐलान पर मचा हड़कंप ˠ
आसमान में हर तरफ थे रॉकेट, ट्रेन इंजन की लाइट भी बंद थी, वैष्णो देवी से लौटे यात्रियों ने सुनाई आपबीती
Mutual Fund Scheme: मात्र 0,000 रुपये की SIP इतने सालों में बना देगी करोड़पति, यहां देखें पूरी डिटेल ˠ