
UP News: अलीगढ़ की सास अनीता देवी और उसके प्रेमी दामाद राहुल को पुलिस खोज रही है. अब ये मामला अलीगढ़ पुलिस के लिए भी सिरदर्द बन गया है. दरअसल दामाद अपनी सास को कहां भगा ले गया है? इसका पता पुलिस भी नहीं लगा पा रही है. दोनों की लोकेशन ट्रैस नहीं हो पा रही है. दोनों कहां हैं? इसका किसी को कुछ नहीं पता है. पिछली 5 रातों से सास अनीता अपने होने वाले दामाद राहुल के साथ फरार है. दोनों को गायब हुए 144 घंटे हो चुके हैं. दोनों 5 दिन साथ काट चुके हैं. मगर दोनों ऐसे गायब हुए हैं कि पुलिस तक दोनों को खोज नहीं पा रही है. उसके हाथ भी खाली हैं.
बता दें कि दोनों पुलिस से बचने की कोशिश कर रहे हैं. दोनों ने अपने मोबाइल ही बंद कर लिए हैं. पिछले 5 दिनों से दोनों की लोकेशन पुलिस नहीं खोज पा रही है. ये पुलिस को चकमा देने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.
पिता-बेटी घर में हुए बंदहमारे सहयोगी आजतक की खबर के मुताबिक, अब अनीता देवी के पति जितेंद्र और अनीता देवी की बेटी शिवानी सदमे में हैं. बता दें कि पति जितेंद्र और बेटी ने खुद को घर में बंद कर लिया है. वह घर से बाहर नहीं आ रहे हैं. जितेंद्र पहले तो सामने आकर बात भी कर रहे थे. मगर अब वह चुप हो चुके हैं और किसी से भी बात नहीं कर रहे हैं.
You may also like
लाडली बहना योजना पर शिंदे सरकार में घमासान, फंड को लेकर मंत्री संजय शिरसाट ने अजित पवार पर साधा निशाना
34 दिन पहले भाग गई थी पत्नी, मिली तो पुलिस को सुनाई अजब-गजब कहानी
दिलजीत दोसांझ का मेट गाला लुक: पंजाबी संस्कृति की अनोखी झलक!
एस.एस. राजामौली ने भारतीय सेना की बहादुरी की सराहना की, सुरक्षा को लेकर दी चेतावनी
वाहनों के फैंसी नंबर लेने में पटना जिला आगे, शिवहर व अरवल पीछे