Liver Damage Symptoms: लिवर डैमेज शरीर के लिए बहुत ही हानिकारक होता है। इससे लगभग शरीर का हर हिस्सा प्रभावित हो जाता है और ऐसा इसलिए क्योंकि लिवर की मदद से बॉडी से टॉक्सिन बाहर निकल जाता है। इसके साथ ही यह ऑर्गन डाइजेशन, गुड कॉलेस्ट्रॉल और रेड ब्लड सेल्स को प्रोड्यूस करने में अहम भूमिका निभाने में कामयाब रहता है। लिवर कुछ लक्षण देता है कि वो खराब हो रहा है उसे पहचानने की जरूरत होती है।
लिवर खुद को हेल्दी रख लेता है लेकिन अगर लंबे समय से एक खराब लाइफस्टाइल होती है तो समस्या बढ़ सकती है। जब लिवर खराब होने लगता है तो कुछ संकेत मिलने लगते हैं। चलिए आपको उन लक्षणों के बारे में विस्तार से बताते हैं।
लिवर डैमेज होने से पहले मिलते हैं ऐसे लक्षण (Liver Damage Symptoms)लिवर शरीर का अहम हिस्सा होता है। यहीं से खाने का डायजेशन होता है, यूरिन बनता है और भी कई प्रक्रियाएं होती हैं। अगर लिवर खराब होता है तो बहुत सी समस्याएं होने लगती हैं। लिवर डैमेज होने से पहले कुछ ऐसे बदलाव होते हैं।
रंग में बदलाव: जब लिवर में कोई समस्या होती है तो नाखूनों का रंग बदलने लगता है। यह बेरंग होकर हल्के पीले पड़ने लगते हैं और बाकी हिस्सा सफेद नजर आता है। सबसे पहले नाखूनों को देखकर पता लगाना चाहिए।
डार्क लाइन: हेल्दी नाखूनों पर कोई डार्क लाइन नहीं पाई जाती है। जब लिवर में खराब दिखने लगता है तो समझ जाइए कि नाखूनों का रंग बदलने लगता है। इसमें लाल, भूरे और पीले रंग की धारदार मोटी लाइन दिखने लगती है।
शेप बिड़ता है: हर नाखून का शेप अलग-अलग होता है। लेकिन जब यह अजीबोगरीब तरह से चपटे और अलग दिखने लगते हैं तो समझ जाइए कि लिवर में कुछ ना कुछ समस्याएं जरूर है। ये लिवर में खराबी का संकेत माना जाता है।
जल्टी टूटते हैं: जब लिवर खराब होने वाले होते हैं तो हाथ के नाखून जल्दी जल्दी टूटने लगते हैं। कभी-कभी नाखून बुरादे जैसे हो जाते हैं और दिखने में बिल्कुल खराब हो जाते हैं।
डिस्क्लेमर: यहां लिखी सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है। इसपर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञों से परामर्श जरूर लें।
You may also like
स्वास्थ्य: जानें मधुमेह रोगियों के लिए बादाम का सेवन कितना उपयुक्त
इस बात को लेकर एकबार फिर पुलिस से भिड़े BJP नेता मेड़तिया, बीच सड़क पर सूना डाली खरी-खोटी
टिप्स: पहली बार माता-पिता बनने वालों को यह बात ध्यान में रखनी चाहिए
इस चिलचिलाती गर्मी में अपनी आँखों का ख्याल रखें
Shubhanshu Shukla to Become First Indian Aboard the International Space Station in May 2025