NCERT Operation Sindoor Module: नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) ने ऑपरेशन सिंदूर पर एक विशेष मॉड्यूल जारी किया है. अब इसे कक्षा 3 से 12 तक की किताबों में पढ़ाया जाएगा. इस पहल का मकसद छात्रों को न सिर्फ भारत की सैन्य ताकत से अवगत कराना है, बल्कि उन्हें यह भी समझाना है कि ऑपरेशन सिंदूर केवल एक सैन्य कार्रवाई नहीं थी बल्कि यह शांति बहाल करने का कदम भी था. इस मॉड्यूल को सप्लीमेंट्री मटीरियल के रूप में जोड़ा गया है ताकि छात्र इसे विस्तार से समझ सकें.
NCERT Operation Sindoor Module में क्या है खास?
NCERT के इस स्पेशल मॉड्यूल में विस्तार से बताया गया है कि भारत ने किस तरह पाकिस्तान और पीओके में स्थित नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. इनमें से सात ठिकानों को भारतीय सेना ने पूरी तरह नष्ट कर दिया. भारतीय वायुसेना ने मुरीदके और बहावलपुर में स्थित आतंकी ठिकानों पर भी हमले किए, जो लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हुए थे.
खास बात यह रही कि इन हमलों के दौरान किसी भी सिविलियन को नुकसान नहीं पहुंचा. हर लक्ष्य को दो बार चेक करने के बाद ही कार्रवाई की गई. इससे यह संदेश गया कि भारत आतंकवादियों को पनाह देने वालों को भी किसी कीमत पर बख्शेगा नहीं.
दो भाग में मॉड्यूल
इस मॉड्यूल को दो भागों में बांटा गया है. कक्षा 3 से 8 के छात्रों को “ऑपरेशन सिंदूर- अ सागा ऑफ वैलोर” पढ़ाया जाएगा, जबकि कक्षा 9 से 12 के छात्रों को “ऑपरेशन सिंदूर- अ मिशन ऑफ ऑनर एंड ब्रेवरी” पढ़ाया जाएगा. इन पाठों का उद्देश्य छात्रों में देशभक्ति और साहस की भावना जगाना है. साथ ही यह बताना है कि भारतीय सेना कैसे रणनीति, बहादुरी और आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर देश की रक्षा करती है. इस मॉड्यूल में भारत की वायु रक्षा प्रणाली एस-400 का भी जिक्र है जिसने दुश्मन के विमान और ड्रोन मार गिराए.
मॉड्यूल में भारत के पिछले युद्धों का भी उल्लेख किया गया है. 1947, 1965, 1971 और 1999 के युद्धों में भारत ने हमेशा अपने नागरिकों की रक्षा के लिए मजबूती से कदम उठाए. ऑपरेशन सिंदूर भी उसी परंपरा का हिस्सा बताया गया है.
You may also like
Vivo X200 Pro पर अब तक का सबसे बड़ा ऑफर, कैमरा लवर्स के लिए Amazon का धमाका!
UPSC EPFO Recruitment 2025: 230 रिक्त पदों के लिए रजिस्ट्रेशन डेट 22 अगस्त तक बढ़ी आगे
दिल्ली के दरियागंज में ढही इमारत, तीन मजदूरों की मौत
'किसी राजनीतिक दल से मेरा संबंध नहीं', इंडिया ब्लॉक के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी
एप्पल अपकमिंग आईफोन 17 सीरीज के सभी मॉडल भारत में करेगा तैयार