रात के ढाई बजे राजस्थान के गंगापुर में लूट की ऐसी वारदात हुई, जिसे जानकर खुद पुलिस भी सन्न रह गई. यहां 60 साल की बुजुर्ग महिला को दंपति सुनसान जगह ले गया. पत्नी ने बुजुर्ग महिला का मुंह दबाया. पति ने फिर आरी से महिला के पैर काट दिए. उसके बाद चांदी के कड़े लेकर दंपति फरार हो गया. सुबह राहगीरों को झाड़ियों से कराहने की आवाज आ रही थी. उन्होंने बुजुर्ग महिला को घायल अवस्था में देखा तो चीख निकल गई.
महिला के पैर कटे हुए थे. उनसे खून बह रहा था. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस भी दर्दनाक मंजर देख हैरान हो गई. मगर पांच घंटे के अंदर पुलिस ने आरोपी दंपति को अरेस्ट कर लिया.
आरोपियों का नाम राम अवतार और तनु उर्फ सोनिया है. दोनों पति पत्नी फिलहाल पुलिस गिरफ्त में हैं. पुलिस ने बताया- आरोपी राम अवतार खेडा बाढ़ रामगढ़ का रहने वाला है. वो आदतन अपराधी है. एक महीने पहले ही वो जेल से छूटकर आया था. वृद्धा को एसएमएस अस्पताल ले जाया गया लेकिन देर होने के कारण उसके पैर नहीं जोड़े जा सके.
एसपी अनिल कुमार बेनीवाल ने बताया कि राम अवतार ने तनु के साथ पीड़िता कमला (60) निवासी सीतौड़ की ढाणी , बामनवास को मजदूरी का झांसा दिया और अपने किराए के कमरे पर ले गया. फिर रात करीब ढाई से तीन बजे के बीच सुनसान स्थान पर ले गए, जहां उसकी पत्नी ने वृद्धा का मुंह दबाया और आरोपी ने पाइप काटने की आरी से वृद्धा के दोनों पैर काटकर चांदी के कड़े लूट लिए.
मौके पर पुलिस पहुंची और दोपहर एक बजे आरोपी को अपनी गिरफ्त में ले लिया. वहीं बेचे गए कड़ों की राशि को भी पुलिस ने जब्त कर लिया. सुनार की भूमिका की जानकारी की जा रही है.
रात भर तड़पती रही महिला
वारदात रात में करीब ढाई बजे हुई. सुबह आठ बजे के करीब ट्रैक्टर-ट्रॉली चालकों को तड़पती हुई महिला दिखी तो उन्होंने फोटो वायरल किए. साथ ही पुलिस को भी सूचना दी. तब पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही सवाईमाधोपुर से पहुंची एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए. बहू सीता ने बताया कि जब आरोपी ने उसकी सास को लेकर नहीं पहुंचा तो उन्होंने तलाश करना शुरू कर दिया, लेकिन कोई पता नहीं चला. इस पर वह वापस गांव चली गई. वहां से लोगों को लेकर आए, तब शाम को सदर थाने में महिला के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
You may also like
पीएम मोदी ने क्वालकॉम के सीईओ के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इनोवेशन और कौशल में भारत की प्रगति पर की चर्चा
शरीर की मजबूत नींव हैं हड्डियां, आयुर्वेद से जानिए इन्हें कैसे रखें स्वस्थ
एनडीए अस्तित्व बचाने के लिए नगर-नगर, द्वार-द्वार भटक रही: मृत्युंजय तिवारी
स्टेरॉइड्स से टीबी के मरीजों को मिल सकता है बेहतर इलाज, स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा
पीएम मोदी का किसानों को धमाकेदार तोहफा! 35 हजार करोड़ की योजनाएं लॉन्च, देखिए कैसे बदल जाएगी खेती की तस्वीर