आपने कई ऐसी स्कूल की वीडियो देखी होंगी, जिनमें बच्चे शैतानी करते हैं। उनको देख कर आपको हंसी भी आई होगी। लेकिन एक ऐसा वीडियो सोश्ल मीडिया पर वायरल हो जिसे देख कर आप भावुक हो जाएंगे। फिरोजपुर के कस्बा ममदोट के साथ लगते गांव सैदे के नोल के एक नर्सरी कक्षा के बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें बच्चा अपने अध्यापक से बहुत ही दर्द भरे शब्दों में कहता है कि मैंने आज अपना काम नहीं किया क्योंकि आटा नहीं था, मैंने रोटी भी नहीं खाई।
बच्चे की बात सुन रो पड़े टीचरवीडियो वायरल होने के बाद जब अध्यापक से बात की तो अध्यापक ने बताया कि बच्चा बड़ी मासूमियत से बता रहा था कि उसने अपना स्कूल का काम क्यों नहीं किया। बच्चे ने बताया कि उसके घर में आटे की कमी के कारण खाना नहीं बना और उसने खाना नहीं खाया। बच्चे ने जो शब्द कहे, उन्हें सुनकर उनके आंसू निकल आए। शिक्षक लखविंदर सिंह ने बताया कि इस बच्चे का नाम अमृत है और वह महज 5 साल का है जो अपने गांव के सरकारी स्कूल में नर्सरी कक्षा में पढ़ता है।
खाली पेट बच्चे को भेजा स्कूलइस मासूम बच्चे के माता-पिता बहुत गरीब हैं। अगर उसके पिता को काम मिल जाता है तो घर में खाना बनता है और जब काम नहीं मिलता तो कई बार उन्हें भूखे पेट सोना पड़ता है। इस बच्चे की मां ने बताया कि उस दिन भी कुछ ऐसा ही हुआ था, जब उसने बच्चों को स्कूल भेजते समय देखा तो घर में आटा नहीं था और अपने बच्चों को खाना खिलाने के लिए वह पास के 2 घरों में आटा मांगने गई लेकिन आटा नहीं मिल सका, जिसके कारण उसे अपने बेटे अमृत को खाली पेट स्कूल भेजना पड़ा।
You may also like

ईसाई से हिंदू बने 240 परिवार, 'जय श्री राम' के नारों से हुई घर वापसी, बीमारी और जादू-टोने के नाम पर हुआ था धर्म परिवर्तन

तेजस्वी यादव जनता की सेवा करना चाहते हैं, तो अपने मन से नफरत की भावना निकालें : असदुद्दीन ओवैसी

जम्मू-कश्मीर: आतंकी नेटवर्क को खत्म करने की कार्रवाई तेज, कई इलाकों में चलाए गए विशेष तलाशी अभियान

सुप्रीम कोर्ट के आवारा कुत्तों वाले फैसले पर खुलकर बोलीं उर्वशी ढोलकिया, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

क्या खेसारी लाल यादव छपरा से भागने की योजना बना रहे हैं? निरहुआ ने उठाए सवाल!




