बिहार अधिकार यात्रा के तहत शुक्रवार की देर शाम नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जितवारपुर कॉलेज मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मौजूदा नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा और जनता से नए बिहार के निर्माण के लिए साथ आने की अपील की।
तेजस्वी यादव ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य केवल राजनीतिक संदेश देना नहीं है, बल्कि यह युवाओं की बेरोजगारी, महिलाओं की सुरक्षा, किसानों और मजदूरों के सम्मान, उद्योग-कारखानों की स्थापना जैसे मुद्दों पर बड़ा अभियान है। उन्होंने कहा कि बिहार में आज भी विकास और रोजगार का अभाव सबसे बड़ी समस्या है और इसी को लेकर वे जनता के बीच पहुंचे हैं।
नीतीश सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, “यह सरकार पूरी तरह विफल है और जनता इससे त्रस्त हो चुकी है।
यह लाठी-डंडे की सरकार है। लोग कह रहे हैं ‘2025 बहुत हुए नीतीश’। जनता बदलाव चाहती है और यह बदलाव निश्चित तौर पर होगा।”
सभा में मौजूद लोगों से नया बिहार बनाने के लिए सहमति मांगते हुए तेजस्वी ने हाथ उठवाकर समर्थन लिया। इस मौके पर स्थानीय विधायक व बिहार विधानसभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि बिहार की जनता तेजस्वी यादव को भविष्य के मुख्यमंत्री के रूप में देख रही है और बदलाव अब तय है। वहीं, राजद जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती ने कहा कि नीतीश सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है और चुनाव के बाद बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी।
कार्यक्रम से पूर्व तेजस्वी यादव का अभूतपूर्व स्वागत किया गया। स्थानीय विधायक शाहीन ने उन्हें केवस लख्खी चौक से 750 मोटरसाइकिल और 25 घोड़ों के काफिले के साथ रिसीव किया। जितवारपुर चौक पर करीब एक दर्जन जेसीबी मशीनों से उन पर फूलों की वर्षा की गई। साथ ही मिथिला की परंपरा के अनुसार भी उनका स्वागत हुआ। इस भव्य स्वागत से गदगद नजर आए तेजस्वी यादव ने समर्थकों का आभार जताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष रोमा भारती ने की जबकि संचालन व धन्यवाद ज्ञापन विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने किया।
You may also like
मिस्र कराएगा इजरायल और हमास की मध्यस्थता बैठक, एक सप्ताह में बंधकों की घर वापसी संभव
Snoring Tips- क्या आपको खर्राटों ने कर रखा हैं परेशान, निजात पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
Jio Recharge Plan- Jio मात्र 1748 रूपए में दे रहा हैं 336 दिन की वैलिडिटी, जानिए पूरी डिटेल्स
Laptop Battery Tips- क्या आपके लैपटॉप की बैटरी हो गई हैं खराब, बचाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके
पत्नी से बोला पति- चलो घूम आते` हैं फिर बाइक से निकल गए दोनों लॉज में बुक कराया कमरा खेला ऐसा खेल मचा बवाल