PS: TV9 प्यार कभी भी, कहीं भी और किसी से भी हो सकता है. इसमें उम्र की कोई सीमा नहीं होती. लेकिन क्या हो जब कोई दादी की उम्र की महिला को पोते की उम्र के लड़के से इश्क हो जाए? सुनने में अटपटा जरूर लग रहा है, लेकिन ऐसा सच में देखने को मिला उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में.
यहां चार बच्चों की 52 वर्षीय मां को इश्क तो हुआ, लेकिन 25 साल के युवक से, जो कि रिश्ते में उसका पोता लगता है. महिला पति और बच्चों को छोड़ प्रेमी पोते के साथ भाग गई. फिर दोनों ने शादी भी कर ली.
महिला की ये तीसरी शादी है. जानकारी के मुताबिक, दस दिन पहले बसखारी थाना क्षेत्र के प्रतापपुर बेलवरिया दलित बस्ती में रहने वाली चार बच्चों की मां ने गांव के ही रिश्ते में लगने वाले अपने पोते संग फरार हो गई. दोनो ने गोविंद साहब मंदिर में शादी रचा ली है. बताया जा रहा है कि 52 वर्षीय इंद्रावती की शादी 20 साल पहले प्रतापपुर बेलवरिया निवासी चंद्रशेखर आजाद के साथ हुई थी. जिससे उसको एक लड़की और दो लड़का भी पैदा हुए थे.
महिला की चंद्रशेखर आजाद के साथ यह दूसरी शादी थी. इससे पहले हुई शादी से भी इंद्रावती को एक लड़की पैदा हुई थी, जिसकी शादी भी चंद्रशेखर ने 2 वर्ष पूर्व की थी. इधर कई सालों से इंद्रावती का चंद्रशेखर आजाद से मोह भंग हो गया था. उसे फिर गांव में रहने वाले 25 साल के आजाद से प्यार हो गया. आजाद रिश्ते में उसका पोता लगता है.
रिश्ते में दादी-पोता लगते हैं दोनों
ग्रामीणों की मानें तो एक ही गांव और एक ही जाति का होने के नाते दोनों में दादी और पोते जैसा रिश्ता था. दोनों के प्रेम प्रसंग का मामला दो दिन पहले पुलिस चौकी लहटोरवा तक भी पहुंचा था, लेकिन बीते रविवार को परिवार और समाज से बेखौफ दोनों ने गोविंद साहब मंदिर में पहुंचकर शादी रचा ली. वहीं, शादी की खबर लगने पर दोनों के परिवार व दलित बस्ती के लोगों ने दोनों का बायकॉट करने का फैसला किया है.
पति -बच्चों को मारने की रच रही थी साजिश
फरार होने वाली महिला इंद्रावती के पति चंद्रशेखर आजाद का आरोप है कि वह रोजी रोटी के लिए दूसरे शहर में रहता था. इसी दौरान उसकी पत्नी का संबंध घर के बगल के ही आजाद से हो गयाय जब वह घर लौट कर आया तो उसे पत्नी के अफेर का पता चला. चंद्रशेखर का कहना है कि मेरी पत्नी और उसका प्रेमी मिल कर हम लोगों को मारने का प्लान बना रहे थे. मुझे और तीनो बच्चों को जहर दे कर मारने का प्लान बना रहे थे, लेकिन मुझे इसका चल गया और हम लोगों की जान बच गई.
You may also like
'निसंतान महिलाओं को प्रेग्नेंट कर कमाएं लाखों…', बिहार पुलिस ने घिनौने क्राइम का किया पर्दाफाश ⤙
Rajasthan Weather Update: Heatwave, Dust Storm Alerts Issued for Several Districts
भारत क्या सिंधु और बाक़ी नदियों का पानी पाकिस्तान में बहने से रोक सकता है?
VIDEO: अपने Hometown दिल्ली पहुंचे विराट कोहली, एयरपोर्ट पर लगा फैंस का जमावड़ा
पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ दुष्प्रचार में विदेशी मीडिया का सहारा लिया