कर्नाटक के बेंगलुरु में शादी का झांसा देकर युवतियों को ठगने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी का नाम मिथुन कुमार बताया जा रहा है. आरोपी मिथुन कुमार बेंगलुरु के पट्टेगारापल्ली का रहने वाला है. मिथुन कुमार पहले युवतियों से जान-पहचान करता था. फिर उनको अपने प्रेम जाल में फंसाता था. इसके बाद वो युवतियों से शादी कर लेता था.
शादी के बाद आरोपी अपना असली खेल शुरू करता था. शादी के कुछ महीने तक तो सब सही रहता था, लेकिन छह महीने बाद आरोपी मिथुन कुमार युवती के पैसे और गहने चुराकर भाग जाता था. इतना ही नहीं वह जिस युवती से मिलता था, उससे शादी करके उसे ठगता था. अब पुलिस ने मिथुन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ठगी की शिकार युवती ने की पुलिस में शिकायत
मिथुन कुमार छह साल पहले एक युवती से मिला था. आरोपी मिथुन ने एक साल पहले उस युवती से शादी कर ली थी. इसके बाद चार महीने तक दोनों के बीच अच्छे संबंध रहे. फिर वह उस युवती यानी अपनी पत्नी के पैसे और गहने चुराकर फरार हो गया. इसके बाद ठगी की शिकार हुई युवती ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दी. पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया.
पहले भी इसी तरह के एक मामले में जेल जा चुका है आरोपीइसके बाद जालसाज मिथुन को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस जांच में पता चला है कि मिथुन कुमार बिना माता-पिता वाली भोली-भाली युवतियों को ही निशाना बनाता और उनसे ठगी करता था. वह पहले भी इसी तरह के एक मामले में जेल जा चुका है. इससे पहले, मिथुन कुमार के खिलाफ बेंगलुरु के कामाक्षीपाल्या पुलिस स्टेशन में बलात्कार का भी मामला दर्ज किया गया था.
वह छह महीने जेल में रहा और जमानत पर रिहा हो गया था. हालांकि, मिथुन ने सबक नहीं सीखा और दूसरी युवती से शादी कर ली और अब वो फिर से जेल में है.
You may also like
Travel Tips: केरल की यात्रा पर इन दो पर्यटक स्थलों की जरूर करें सैर, यादगार बनेगा टूर
Goldman Sachs के पास इस स्मॉलकैप स्टॉक के 11 लाख शेयर है, 5 साल में 4000% का रिटर्न, कंपनी ने श्रीलंका के बैंक से मिलाया हाथ
अभिनेता विपिन शर्मा का विदेश में बजा डंका, हॉलीवुड फिल्म 'मंकी मैन' के लिए मिला अवॉर्ड
जुलूस-ए-मोहम्मदी में डीजे और डांस हराम, भड़काऊ नारे से बनाएं दूरी : मौलाना रजवी
मोदी-पुतिन की 45 मिनट तक कार में बात! चीन में भारत और रूस की मजबूत दोस्ती के ये 5 सबूत