अगली ख़बर
Newszop

323 km की रेंज साथ नई इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च, टॉप स्पीड है 145 किमी/घंटा, जानें कीमत

Send Push

भारतीय इलेक्ट्रिक बाइक कंपनी अल्ट्रावायलेट ने मार्केट में एक और नया मॉडल लॉन्च दिया है. नई बाइक इलेक्ट्रिक एडवेंचर टूरर मॉडल है, जिसे Ultraviolette X47 नाम दिया गया है. कंपनी ने इसकी शुरुआत की कीमत ₹2.74 लाख रुपए एक्स-शोरूम तय की है, हालांकि, यह इंट्रोडक्टरी प्राइज है जो सिर्फ शुरुआती 1,000 मॉडलों पर लागू होगी. बाइक की बुकिंग आज से ऑनलाइन शुरू हो गई है. इसकी डिलीवरी अगले महीने से शुरू हो जाएगी.

नया मॉडल ब्रांड की एक ज्यादा मजबूत और एडवेंचर-स्टाइल डिजाइन वाली है. इसमें सिंगल-पीस हैंडलबार दिया गया है, जो ट्राइएंगुलर हेडलैम्प के ऊपर लगा है. इसमें शार्प फ्रंट बीक, टूरिंग विंडस्क्रीन और दोनों तरफ टैंक एक्सटेंशन मिलते हैं. बैटरी पैक को नीचे रखा गया है, जिसे क्रैश गार्ड से सुरक्षित किया गया है.

कितना है बुकिंग अमाउंट

X47 इलेक्ट्रिक बाइक कुल 2 मॉडलों में आएगी. पहला Crossover है, जिसकी बुकिंग राशि ₹999 है. टर्बो रेड, कॉस्मिक ब्लैक और स्टेलर व्हाइट जैसे तीन कलर ऑप्शन है. दूसरा Desert Wing स्पेशल एडिशन मॉडल है. यह हल्के पीले रंग में मिलेगा. इसमें TPMS, हैंडगार्ड्स और डैशकैम जैसी फीचर्स स्टैंडर्ड मिलेंगे. बुकिंग राशि ₹4,999 है, कीमत अभी तय नहीं की गई.

रेंज और परफॉर्मेंस

X47 में F77 की बैटरी और टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की गई है. इसके दो वेरिएंट हैं. स्टैंडर्ड मॉडल 7.1 kWh बैटरी और रेंज 263 किमी है. Recon टॉप वेरिएंट है, जिसमें 10.3 kWh बैटरी और रेंज 323 किमी है. Recon में 30 kW की इलेक्ट्रिक मोटर है, जो 610 Nm टॉर्क रियर व्हील तक भेजती है. 0-60 किमी/घंटा स्पीड सिर्फ 2.7 सेकंड में पकड़ लेती है. टॉप स्पीड 145 किमी/घंटा है. बताया जा रहा है कि इसका मुकाबला आने वाली Royal Enfield Himalayan Electric से होगा.

राइडर एड्स और फीचर्स

आगे और पीछे इंटीग्रेटेड डैशकैम है, जो लगातार वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए दिया गया है. चार ट्रैक्शन कंट्रोल मोड हैं. डुअल-चैनल ABS है. 9 लेवल की रीजनरेटिव ब्रेकिंग है. ABS और रीजन के बीच कोऑर्डिनेशन सिस्टम दिया गया है, ताकि ब्रेकिंग के समय स्टेबलिटी बनी रहे. कनेक्टेड ऐप है, इसमें रिमोट व्हीकल डायग्नॉस्टिक्स, राइड डेटा मॉनिटरिंग और ओवर-द-एयर अपडेट्स मिलते हैं.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें