Himachali Khabar
नाथूसरी चौपटा खंड में गांव हंजीरा व जोड़कियां के अंदर सौर लाइट घोटाले में आरोपी ग्राम सचिव सुभाष फौजी को नाथूसरी चौपटा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने ग्राम सचिव को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में लिया गया है। गौरतलब है कि इस मामले में पंचायत विभाग द्वारा सिरसा जिले में चार बीडीपीओ को पहले ही सस्पेंड कर दिया गया था। उनके खिलाफ विभाग ने आपराधिक मामला दर्ज किया गया था है। सिरसा जिले के विभिन्न खंड़ों में हाई मास्ट सोलर लाइट खरीद मामले में न्यूज पेपर में मामला प्रकाशित होने के बाद विकास एवं पंचायत विभाग ने उक्त लाइटों की खरीद की जांच अधीक्षक अभियन्ता , पंचायती राज , गुणवत्ता नियंत्रण एवं चौकसी सैल , विकास एवं पंचायत विभाग, को सौंपी थी।
बिना सौर लाइट लगाए निकाली राशि
गांव हंजीरा व जोड़कियां में सौर लाइट लगाने का ग्राम पंचायत द्वारा प्रस्ताव तैयार किया गया। इसके बाद बिना सौर लाइट लगाए ही दस लाख रुपये की राशि निकाल ली गई। इसकी शिकायत होने पर ग्राम सचिव ने राशि फिर से हांलाकि जमा करवा दी। इसके बाद इस मामले में अधीक्षक अभियंता द्वारा कार्यकारी अभियंता इलेक्ट्रिकल अंबाला को बीती अप्रैल 2022 को लिखा गया कि क्या सरकार की हिदायतनुसार सोलर लाइट की स्पेसीफिकेशन नियमानुसार है तथा इन बिलों में वर्णित सौलर लाइट के बाजार मूल्य के मुताबिक अस्टीमेट करके उन्हें भिजवाएं। जिसके बाद कार्यकारी अभियंता इलेक्ट्रिकल अंबाला ने 24 मार्च 2022 को को अपने पत्र द्वारा उपमंडल अधिकारी इलेक्ट्रिकल रोहतक विशाल पुनिया, संजय गुप्ता , उपमण्डल अधिकारी , इलेक्ट्रिकल , अंबाला तथा अमन कुमार , जेई इलेक्ट्रिल, अंबाला की एक कमेटी गठित की गई । इस कमेटी ने अपनी रिपोर्ट बीती 6 अप्रैल को कार्यकारी अभियन्ता, इलेक्ट्रिकल अंबाला को सौप दी।
कार्यकारी अभियंता रविंद्र गुप्ता ने इस रिपोर्ट को आठ अप्रैल को अधीक्षक अभियंता विजिलेंस सेल पंचायत राज ईश्वर सिंह को भेज दी। इस रिपोर्ट के आधार पर एसआईटी गठित की गई। इसी के साथ चौपटा थाना में मामला दर्ज किया गया। एसआईटी में ऐलनाबाद डीएसपी संजीव कुमार व एसआई पूनम चंद ने जांच की। पुलिस जांच में ग्राम सचिव सुभाष फौजी पर आरोप पाया गया। पुलिस ने ग्राम सचिव को शनिवार गिरफ्तार कर लिया।
You may also like
EPFO 3.0: Revolutionary Upgrade to Enable ATM Withdrawals, Faster Claims for 6 Crore Employees
14 साल के वैभव सूर्यवंशी की डेब्यू में तूफानी शुरुआत, पहली गेंद पर उड़ाया सिक्स, कोच का रिएक्शन तो देखिए
गोरखपुर में छात्र का अपहरण: परीक्षा से पहले हुई घटना
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणाम घोषित: जतिन जोशी और अनुष्का राणा ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया
मेयर महेश कुमार खिंची ने जर्जर इमारतों को सील करने के दिए निर्देश