महराजगंज जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां के एक गांव में महिला अपने प्रेमी सफाई कर्मी के साथ घर के अंदर आपत्तिजनक हालत में थी। इसी बीच उसका पति पहुंचा। पति घर के अंदर कमरे में आपत्तिजनक हालात देखकर सन्न गया।
पत्नी के इस कारनामे का पति ने विरोध किया तो उसकी प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पिटाई कर दी। पति को जान से मरवाने की धमकी देते हुए घर से निकाल दी। इस मामले में पीड़ित पति ने पुलिस से शिकायत कर कहा है कि साहब बचा लीजिए….पत्नी प्रेमी के साथ मिलकर हत्या करा देगी।
पीड़ित ने पुलिस से बताया है कि पत्नी का अवैध संबंध बगल के गांव के रहने वाले एक सफाई कर्मी से है। उक्त सफाई कर्मी कई दिनों से घर आकर पत्नी के साथ रहता था। पत्नी और उसके प्रेमी को रंगे हाथ पकड़ विरोध किया तो पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पिटाई कर दी।
इतना ही पत्नी प्रेमी के साथ मिलकर जान से मरवाने की धमकी देते हुए घर से निकाल दी। ऐसे में वह पत्नी और उसके प्रेमी की धमकी से काफी डर लग रहा है। निचलौल थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह ने कहा कि मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
You may also like

शरीर में बुलेट की स्पीड से बढ़ेगा Vitamin B12 बस इस` तरीके से खा लीजिए ये दाल, फिर कम नहीं होगा विटामिन बी12

मेकअप का कमाल: सिंपल सी लड़की बन गई स्वर्ग से उतरी` अप्सरा लोग बोले– ब्यूटी पार्लर पर केस ठोको। Video

हरदोई में प्रेम विवाद के चलते युवक का गुप्तांग काटने की घटना

लड़की ने लिया कैदी का इंटरव्यू पूछा रेप करते वक्त आपके` दिमाग में क्या चलता है कैदी ने दिया होश उड़ा देने वाला जवाब

देवांगन समाज के सम्मेलन में 200 से अधिक युवक-युवितयों ने परिचय दिया




