यूक्रेन, 9 अक्टूबर . यूक्रेनी President वोलोदिमीर जेलेंस्की ने हाल ही में अपने एक्स हैंडल पर यूक्रेन और रूस के युद्ध को लेकर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि आखिर क्यों रूस सीजफायर नहीं करना चाहता. साथ ही उन्होंने यूक्रेन की ओर से की जा रही जवाबी हमलों का भी जिक्र किया है.
President वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि रूस के President व्लादिमिर पुतिन शांतिवीरों से डरते हैं. उनका मानना है कि अगर एक बार युद्ध रुक गया तो फिर से युद्ध शुरू करना उनके लिए आसान नहीं होगा. यह सिर्फ सैनिक दृष्टि से ही नहीं, बल्कि आर्थिक, सामाजिक और वैश्विक दबाव की वजह से भी मुश्किल होगा. इसलिए पुतिन फिलहाल युद्ध जारी रखना चाह रहे हैं.
जेलेंस्की ने कहा कि इस स्थिति को बदला जा सकता है. इसके लिए रूस पर और अधिक दबाव डालने की जरूरत है. उनका कहना है कि दबाव तभी असर करेगा जब रूस को युद्ध से नुकसान इतना हो कि वह अन्य विकल्प अपनाने के बारे में सोचे. उन्होंने कहा कि लंबी दूरी के हमले, कड़े प्रतिबंध, मोर्चे पर मजबूती और अपनी रक्षा करना दबाव बढ़ाने का तरीका है. साथ ही, शांतिपूर्ण पहल का समर्थन करना भी जरूरी है.
जेलेंस्की ने कहा कि जहां तक रूस के भीतर हमारे हमलों, यानी रूसी हमलों के जवाबों का सवाल है, सकारात्मक प्रगति हुई है क्योंकि अलग-अलग घटनाएं हुईं, और अब हम छिटपुट मामलों की बात नहीं कर रहे हैं. हम समझते हैं कि उस्त-लुगा और प्रिमोर्स्क अब हमारी पहुंच में हैं.
जेलेंस्की ने यह भी बताया कि यूक्रेन के लंबी दूरी के हमलों से रूस की ईंधन आपूर्ति में कमी आई है. अनुमान है कि रूस को अपने जरूरत के ईंधन का करीब 20% कम मिल रहा है. उन्होंने बताया कि अनुमान 13 से 20% तक अलग-अलग हैं, लेकिन यह पुष्टि हो चुकी है कि यह कमी पहले से ही काफी ज्यादा है.
–
पीआईएम/डीएससी
You may also like
चंडीगढ़: आईपीएस अधिकारी पूरन कुमार खुदकुशी मामले में मुख्य सचिव और डीजीपी को एनसीएससी का नोटिस
बिहार विधानसभा चुनाव: पहले चरण की सीटों के लिए नोटिफिकेशन जारी, 17 अक्टूबर तक भरे जाएंगे नामांकन
छत्तीसगढ़ के 1.59 लाख पात्र माताओं-बहनों को मिलेगा उज्ज्वला योजना का लाभ
तालिबानी विदेश मंत्री के ताजमहल और देवबंद दौरे पर संकट, पाकिस्तानी हमले के बाद जल्दी लौट सकते हैं काबुल, मुनीर की चाल
पहले कॉलर पकड़ी फिर बल्ले से मारने को दौड़ाया अब पृथ्वी शॉ ने मुशीर खान को लेकर कह दी बड़ी बात