New Delhi, 1 अक्टूबर . आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष अरुण धूमल ने एशिया कप 2025 का खिताब जीतने पर भारतीय टीम को सराहा है. इसी के साथ उन्होंने दोहराया है कि भविष्य में भारत-Pakistan द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेंगे. धूमल ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि बीसीसीआई के लिए देश सबसे पहले है, क्रिकेट उसके बाद.
अरुण धूमल ने से कहा, “Government का फैसला है कि Pakistan के साथ India द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेगा. हम इस फैसले का स्वागत करते हैं. Government का जो रुख होगा, बीसीसीआई का भी वही रुख होगा. बीसीसीआई के लिए देश सबसे पहले है, क्रिकेट उसके बाद है.”
उन्होंने कहा, “मैं मानता हूं भारत-Pakistan मैच को ज्यादा तरजीह दी गई है. अब पहले जैसी प्रतियोगिता नहीं रही है. अगर किसी भी भारतीय से पूछें कि 24 Pakistan खिलाड़ियों के नाम बताइए, तो शायद उन्हें याद भी नहीं होगा. जब हम Pakistan की बात करते हैं, तो अभी भी लोगों के जेहन में वसीम अकरम, वकार युनुस और शोएब अख्तर जैसे खिलाड़ियों का नाम है, लेकिन अब ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं. मैं मानता हूं कि इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों के साथ हमारा ज्यादा बेहतर मुकाबला होता है. Pakistan हमारा पड़ोसी देश है. दोनों देशों के बीच रिश्तों में तनाव के चलते भारत-Pakistan मैच को ज्यादा तरजीह दी जाती है. हम निश्चित तौर पर विश्व की श्रेष्ठ टीम को हराने के काबिल हैं.”
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष ने Pakistanी खिलाड़ियों के बर्ताव को लेकर कहा, “कई चीज ऐसी हुईं, जो नहीं होनी चाहिए थी, लेकिन अब जो हो गया उसकी हमें बात नहीं करनी चाहिए. भारतीय टीम ने जो शानदार प्रदर्शन किया, उसके लिए हम एक बार फिर उनको मुबारकबाद देते हैं.”
उन्होंने भारतीय टीम की तारीफ करते हुए कहा, “शिखर तक पहुंचना बहुत आसान होता है, लेकिन उस मुकाम पर बने रहना बहुत मुश्किल होता है. India नंबर एक टीम है. जिस तरह से टीम इंडिया ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी मैच जीते, उसके लिए मैं भारतीय टीम को बहुत बधाई देना चाहता हूं. कप्तान सूर्यकुमार यादव और टीम के सभी सदस्यों को बधाई, जिन्होंने दिखाया कि वह विश्व की बेस्ट टीम है.”
खिताबी मुकाबले में 69 रन की नाबाद पारी खेलने वाले तिलक वर्मा की तारीफ में अरुण धूमल ने कहा, “फाइनल मुकाबला बेहद नजदीकी था. तिलक ने फाइनल में बहुत जबरदस्त पारी खेली. बेहतरीन साझेदारिया कीं. हमारे बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है.”
India की खिताबी जीत पर Prime Minister मोदी ने टीम को बधाई दी थी. इस पर अरुण धूमल ने कहा, “Prime Minister का बधाई देना सच में टीम को बहुत प्रोत्साहित करता है. वह विश्व के सबसे लोकप्रिय लीडर हैं.”
उन्होंने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी को तारीफ करते हुए कहा, “लीडरशिप अगर ऐसी हो, जो पूरे विश्व में अपनी छाप छोड़े, तो उसका निश्चित तौर पर पूरे देशवासियों पर असर पड़ता है. इस लीडरशिप को देखते हुए, जिस तरीके से उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया, हर चुनौती को स्वीकार किया और उससे निपटे, इसके लिए मैं उन्हें बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूं.”
30 सितंबर से महिला विश्व कप की शुरुआत हो गई है. अरुण धूमल ने उम्मीद जताई है कि इस बार भारतीय टीम विश्व कप खिताब जीतेगी. उन्होंने कहा, “पिछले कुछ वर्षों में महिला टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन थोड़ी-सी चूक के कारण वह आईसीसी ट्रॉफी जीतने से दूर रह जाती है. हालांकि, इस बार जिस तरीके से उन्होंने अपनी तैयारी की है, मैं मानता हूं भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड कप जीतेगी.”
–
आरएसजी/एएस
You may also like
इंडिया ए डेब्यू पर प्रियांश आर्य का धमाकेदार शतक, IPL के बाद अब कंगारुओं के खिलाफ मचाया हाहाकार
पुलिस हिरासत में युवक की मौत के चलते कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठे राजकुमार रोत, DM-SP की देर रात तक बैठक
42 की उम्र में कैटरीना ने कैसे किया कंसीव? क्या 40 के बाद मुमकिन है नेचुरल प्रेग्नेंसी, ये बोले डॉक्टर?
पाकिस्तान के ऊपर भारत की एक और बड़ी जीत, मोहसिन नकवी ने लौटा दी ट्रॉफी, बुरी तरह हुआ शर्मसार
अंशुला कपूर की सगाई: कपूर परिवार में खुशियों की लहर