मुंबई, 27 अप्रैल . रायन रिकलटन (58) और सूर्यकुमार यादव (54) के शदार अर्धशतकों तथा निचले क्रम के बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ रविवार को आईपीएल मुकाबले में 20 ओवर में सात विकेट पर 215 रन का मजबूत स्कोर बना लिया.
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 33 रन की ओपनिंग साझेदारी के बाद मुंबई ने रोहित शर्मा का विकेट गंवाया. रोहित दो छक्कों की मदद से 12 रन बनाने के बाद मयंक यादव का शिकार बन गए.
रिकलटन ने विल जैक्स के साथ दूसरे विकेट के लिए 55 रन जोड़े. रिकलटन 32 गेंदों में छह चौकों और चार छक्कों की मदद से 58 रन बनाकर आउट हुए. विल जैक्स ने 21 गेंदों पर 29 रन में तीन चौके और एक छक्का लगाया.
सूर्यकुमार ने एक छोर संभालकर खेलते हुए 28 गेंदों पर 54 रन में चार चौके और चार छक्के मारे. सूर्य ने छक्का मारकर अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन फिर वह मयंक की गेंद पर आउट हो गए. नमन धीर ने नाबाद 25 और कॉर्बिन बॉश ने 20 रन बनाकर मुंबई को 215 रन तक पहुंचाया. नमन धीर ने आखिरी गेंद पर छक्का मारा. नमन ने 11 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के लगाए. बॉश ने 10 गेंदों पर 20 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया.
रोहित शर्मा और रायन रिकलटन ने आक्रामक शुरुआत दिलाई थी लेकिन लंबे सयम बाद वापसी कर रहे मयंक यादव ने रोहित को पवेलियन चलता कर दिया. हालांकि अर्धशतक बनाकर रिकलटन के भी पवेलियन लौटने के बाद सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतकीय पारी खेली. अंत में नमन धीर और डेब्यू कर रहे कॉर्बिन बॉश की उपयोगी पारियों की बदौलत मुंबई ने एक ऐसा स्कोर खड़ा कर दिया है जिसे हासिल करना मुंबई की मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के सामने लखनऊ के लिए आसान नहीं रहेगा.
एलएसजी की तरफ से मयंक ने चार ओवर में 40 रन पर दो विकेट लिए. आवेश खान ने चार ओवर में 42 रन पर दो विकेट झटके.
–
आरआर/
The post first appeared on .
You may also like
सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला.. अब पिता की संपत्ति पर बेटा नहीं जमा सकता ये अधिकार, जानें पूरी डिटेल्स ⤙
दो बैंक अकाउंट्स वालों के लिए मुसीबत। लगेगा तगड़ा जुर्मान? RBI के ऐलान पर मचा हड़कंप ⤙
BILLIONAIRE8EXCHANGE: Transforming Business Management with Advanced Technology
मध्य प्रदेश में शादी समारोह के दौरान जवान की रॉकेट विस्फोट से मौत
कोलकाता के चाइनीज काली मंदिर में नूडल्स का अनोखा प्रसाद