सूरजपुर, 20 अक्टूबर . छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में एक युवक की हत्या किए जाने के शक के बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने कुएं से शव निकालकर एनएच-43 पर रखकर सड़क को जाम कर दिया. प्रशासन के आश्वासन के बाद मामला शांत हो गया.
घटना की शुरुआत तब हुई, जब ग्रामीणों ने कुएं से एक शव उतराता हुआ देखा. उसके बाद शव निकाला. हत्या का संदेह होने पर ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. ग्रामीणों का आरोप था कि यह हत्या का मामला है और दोषियों को सख्त सजा दी जानी चाहिए.
एनएच-43 पर ग्रामीणों के बैठने से वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं, जिससे कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया. प्रदर्शन के दौरान पूर्व विधायक पारसनाथ राजवाड़े और जिला अध्यक्ष भगवती राजवाड़े भी समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और सड़क पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे. जाम लगने की सूचना पर Police प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और काफी देर मनाने के बाद मामला शांत हुआ.
प्रशासन के समझाने के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने शव का पोस्टमार्टम करने के लिए तैयार हुए और सड़क खोली, जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मामले की जांच तेजी से की जा रही है.
Police अधिकारियों के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही जानकारी मिलेगी. मामले की गंभीरता को देखते हुए Police ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
उन्होंने कहा कि इसके लिए जल्द ही टीम का भी गठन किया जाएगा, जो हर पहलू की जांच कर जल्द से जल्द दोषियों पर कार्रवाई करेगी.
पूर्व विधायक पारसनाथ राजवाड़े ने कहा कि हम ग्रामीणों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं. ग्रामीणों को न्याय मिलना चाहिए और जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए.
–
एसएके/वीसी
You may also like
बिहार विधानसभा चुनाव: पहले चरण के लिए मैदान में उतरे 1,314 उम्मीदवार, 61 ने वापस लिया नामांकन
ऑस्ट्रेलिया से आया दिवाली पर विराट कोहली-शुभमन गिल का खास मैसेज, पूरे देश को ऐसे दी शुभकामनाएं
दुनिया के 5 सबसे बड़े ठग: राष्ट्रपति से लेकर आम` आदमी तक को बातों में फंसा कर बड़े-बड़ों को ठग लिया
स्वास्थ्य योजनाओं के एकीकरण हेतु वॉर रूम: महाराष्ट्र सरकार की नई पहल
अफगानिस्तान से भिड़ना पड़ा भारी, पाकिस्तान में चिकन से महंगे हुए टमाटर, 700 रुपए किलो पर पहुंचे दाम